West Bengal Train Accident: बंगाल में भीषण ट्रेन हादसा कंचनजंगा एक्सप्रेस में मालगाड़ी ने मारी टक्कर

    West Bengal Train Accident: बंगाल में भीषण ट्रेन हादसा कंचनजंगा एक्सप्रेस में मालगाड़ी ने मारी टक्कर

    kanchanjunga Express Train Accident

    इस समय पश्चिम बंगाल से बड़े हादसे की जानकारी सामने आई है. दरअसल यहां एक एक्स्प्रेस ट्रेन को पीछे से एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है. घटना के बाद ट्रेन की पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं. इस हादसे में कई यात्रियों की मौत की भी जानकारी सामने आई है.

    हादसे में हुई कई यात्रियों की मौत

    मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में कई यात्रियों की मौत ही है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और रेलवे अफसर मौके पर मौजूद हैं. राहत कार्य जारी है. वहीं इनमें ट्रेन में फसे सभी यात्रियों को निकाला जा रहा है.

    कहां जा रही थी ट्रेन?

    कंचनजंगा एक्सप्रेस रंगापानी और निजबाड़ी के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई है. यह सियालदाह जा रही थी. ट्रेन निजबाड़ी से पहले खड़ी थी, तभी पीछे से आ रही मालगाड़ी ने रफ्तार में ट्रेन को टक्कर मारी. इस घटना के दौरान मौके पर मौजूद एक यात्री ने इस घटना के संबंध में जानकारी दी है.

    ट्रेन को मारी गई टक्कर

    हादसे का शिकार हुआ लोगों में एक यात्री ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि जिस समय वह ट्रेन के अंदर ही मौजूद थे ठीक उसी वक्त पीछे से जोर का झटका लगा. किसी को भी कुछ समझ नहीं आया था. केवल यात्री अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे और साथ में शोर सुनाई दे रहा था. वह भी ट्रेन से उतरकर पीछे की ओर भागे.