Rajysabha Election: राज्यसभा के इन 8 सीटों पर चुनाव 19 जून को वोटिंग, इस दिन परिणाम

    Voting for these 8 Rajya Sabha seats will be held on June 19

    राज्यसभा की आठ सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होंगे। इनमें तमिलनाडु की छह और असम की दो सीटें शामिल हैं। चुनाव आयोग ने सोमवार को कहा कि राज्यसभा चुनावों के लिए अधिसूचना दो जून को जारी की जाएगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि नौ जून है। 19 जून को मतदान होगा। वोटों की गिनती इसी दिन होगी।