राज्यसभा की आठ सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होंगे। इनमें तमिलनाडु की छह और असम की दो सीटें शामिल हैं। चुनाव आयोग ने सोमवार को कहा कि राज्यसभा चुनावों के लिए अधिसूचना दो जून को जारी की जाएगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि नौ जून है। 19 जून को मतदान होगा। वोटों की गिनती इसी दिन होगी।