कौन हैं यूक्रेन की नई प्रधानमंत्री Yulia Svyrydenko? अमेरिका के साथ इस समझौते में निभाई थी अहम भूमिका

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने हाल ही में यूलिया स्विरीडेन्को को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. स्विरीडेन्को यूक्रेन की प्रमुख अर्थशास्त्री हैं और उनका नाम हाल ही में अमेरिका-यूक्रेन खनिज समझौते में अहम भूमिका निभाने के कारण चर्चा में आया था.

    volodymyr zelenskyy named Yulia Svyrydenko new prime minister Ukraine
    Image Source: Social Media

    Who is Yulia Svyrydenko: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने हाल ही में यूलिया स्विरीडेन्को को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. स्विरीडेन्को यूक्रेन की प्रमुख अर्थशास्त्री हैं और उनका नाम हाल ही में अमेरिका-यूक्रेन खनिज समझौते में अहम भूमिका निभाने के कारण चर्चा में आया था. उनका प्रधानमंत्री बनना यूक्रेन के लिए एक महत्वपूर्ण राजनीतिक बदलाव है, जो देश की राजनीति और अर्थव्यवस्था के लिए नया दृष्टिकोण ला सकता है. आइए यूलिया स्विरीडेन्को के बारे में विस्तार से जानते हैं.

    कौन हैं यूलिया स्विरीडेन्को?

    यूलिया स्विरीडेन्को का जन्म यूक्रेन के चेर्निहीव क्षेत्र में हुआ था और वर्तमान में उनकी उम्र 39 साल है. स्विरीडेन्को ने राज्य प्रशासन में कई अहम पदों पर कार्य किया है. वह राष्ट्रपति कार्यालय की उप प्रमुख के रूप में भी काम कर चुकी हैं. 2021 में उन्होंने अर्थव्यवस्था मंत्री और उप प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी भूमिका निभाई, जिससे उनकी राजनीतिक यात्रा और भी मजबूत हुई. अब वह यूक्रेन के मौजूदा प्रधानमंत्री डेनिस शम्हाल का स्थान लेंगी.

    यूक्रेन की दूसरी महिला पीएम

    यूलिया स्विरीडेन्को के प्रधानमंत्री बनने के बाद वह यूक्रेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री बन जाएंगी. इससे पहले यूलिया तिमोशेंको 2004 के बाद देश की प्रधानमंत्री बनी थीं. स्विरीडेन्को की उम्मीदवारी यूक्रेन की संसद से मंजूरी मिलने के बाद यह पद सुनिश्चित हो जाएगा, और उनकी नियुक्ति देश की राजनीति में एक नया अध्याय जोड़ने वाली होगी.

    अमेरिका-यूक्रेन खनिज समझौते में अहम भूमिका

    यूलिया स्विरीडेन्को ने हाल ही में अमेरिका-यूक्रेन खनिज समझौते में अहम भूमिका निभाई. इस समझौते में स्विरीडेन्को ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच मतभेदों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई. जब वॉशिंगटन में विवाद हुआ, तो स्विरीडेन्को ने झगड़े के तुरंत बाद समझौते का काम पूरा करने के लिए वाशिंगटन का दौरा किया. इस समझौते के कारण उनका नाम और भी चर्चा में आया.

    आर्थिक सुधार पर जोर

    प्रधानमंत्री बनने के बाद स्विरीडेन्को ने स्पष्ट किया कि उनका फोकस यूक्रेन की अर्थव्यवस्था को सुधारने पर होगा, जो इस समय एक कठिन दौर से गुजर रही है. उनके अनुसार, उनकी प्राथमिकता युद्धग्रस्त यूक्रेन की अर्थव्यवस्था को सुधारना, घरेलू समर्थन कार्यक्रमों को बढ़ाना और हथियारों के उत्पादन को तेज करना है. इसके साथ ही उन्होंने नौकरशाही में कमी, व्यापार को बढ़ावा देने और गैर जरूरी खर्चों में कमी करने पर भी जोर दिया.

    यूलिया स्विरीडेन्को का कहना है कि उनका मुख्य ध्यान देश के संसाधनों को सुरक्षा क्षेत्र में लगाने और युद्ध से उबरने पर होगा. उनका यह बयान यूक्रेन के नागरिकों के लिए उम्मीद और प्रेरणा का स्रोत बन सकता है, जो अपने देश की स्थिति को बेहतर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाने की चाह रखते हैं.

    ये भी पढ़ें: इजरायल ने बनाया Arrow 4 एयर डिफेंस सिस्टम, पलक झपकते ही राख में मिला देगा ईरान की मिसाइलें? जानें ताकत