IPL में RCB कप्तान की कमान संभाल सकते हैं विराट कोहली, जानें क्यों मैनेजमेंट ले रही ऐसा फैसला?

    आईपीएल का सीजन 18 रोमांचक मोड़ पर है और टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इस वक्त बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. लेकिन ऐसे में टीम को बड़ा झटका लगा है. कप्तान रजत पाटीदार चोटिल हो गए हैं, और अब टीम को एक नए लीडर की तलाश है.

    Virat Kohli will be new captain of rcb in ipl 2025 rajat patidar unfit
    Image Source: Social Media

    आईपीएल का सीजन 18 रोमांचक मोड़ पर है और टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इस वक्त बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. लेकिन ऐसे में टीम को बड़ा झटका लगा है—कप्तान रजत पाटीदार चोटिल हो गए हैं, और अब टीम को एक नए लीडर की तलाश है. इसी के साथ, एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है: क्या विराट कोहली दोबारा RCB की कप्तानी करने को तैयार होंगे?

    विराट कोहली फिर से कप्तान बनेंगे?

    जैसे ही पाटीदार के अनफिट होने की खबर आई, RCB मैनेजमेंट तुरंत एक स्थायी समाधान की तलाश में जुट गई. सूत्रों की मानें तो फ्रेंचाइज़ी ने विराट कोहली से संपर्क करने की कई कोशिशें की हैं. विराट ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है और फिलहाल क्रिकेट से दूरी बनाए हुए हैं. हालांकि, यह भी साफ है कि कोहली हमेशा टीम के लिए खड़े रहते हैं और जो भी टीम हित में होगा, वह वैसा ही निर्णय लेंगे. RCB के पास 11 में से 8 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल है. ऐसे में टीम को एक अनुभवी और प्रेरणादायक कप्तान की ज़रूरत है जो इस लय को बनाए रख सके.

    अगर विराट नहीं, तो कौन?

    अगर विराट कोहली कप्तानी के लिए नहीं मानते, तो RCB के पास कुछ विकल्प मौजूद हैं. क्रुणाल पांड्या जिन्होंने पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की है. भुवनेश्वर कुमार अनुभवी गेंदबाज और शांत नेतृत्व शैली के लिए जाने जाते हैं. जितेश शर्मा आक्रामक बल्लेबाज और बेहतर रणनीतिक सोच के साथ. इन खिलाड़ियों में से कोई एक RCB बनाम KKR के आगामी मुकाबले में कप्तान बन सकता है.

    टीम के सामने अन्य मुश्किलें भी हैं

    सिर्फ कप्तान की कमी ही नहीं, RCB को कई और झटके भी लगे हैं. देवदत्त पडिक्कल हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. जोश हेज़लवुड, फिल साल्ट और लियाम लिविंगस्टोन जैसे विदेशी खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय कमिटमेंट्स के कारण कुछ मैचों से दूर रह सकते हैं. इन बाधाओं के बावजूद, RCB का प्रदर्शन शानदार रहा है और टीम प्लेऑफ की प्रबल दावेदार बनी हुई है. अगर जितेश शर्मा को कप्तानी दी जाती है, तो उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि टीम जीत की लय से न डिगे और सेमीफाइनल की ओर मजबूती से बढ़े.

    अंतिम फैसला जल्द

    अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या विराट कोहली एक बार फिर RCB की बागडोर संभालते हैं, या फिर कोई नया चेहरा टीम की कमान लेता है. जो भी हो, RCB फैंस को उम्मीद है कि टीम इस संकट की घड़ी में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेगी और ट्रॉफी जीतने की दौड़ में सबसे आगे रहेगी.

    यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद वृंदावन पहुंचे विराट कोहली, प्रेमानंद महाराज से मिले, देखें वीडियो