अलविदा 269... विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, अपने पोस्ट में ये नंबर क्यों लिखा?

    भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे विराट कोहली ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी, और इस तरह उनके शानदार करियर के एक अहम अध्याय का समापन हो गया.

    Virat Kohli retires from Test cricket 269
    विराट कोहली | Photo: ANI

    भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे विराट कोहली ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी, और इस तरह उनके शानदार करियर के एक अहम अध्याय का समापन हो गया. लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि कोहली इस फॉर्मेट को जारी रखेंगे या विदाई लेंगे — अब उन्होंने खुद ही अपने फैसले पर मुहर लगा दी है.

    अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए विराट ने अपने 14 साल के टेस्ट करियर को याद करते हुए लिखा कि इस सफर ने उन्हें परखा, निखारा और ज़िंदगी के कई सबक दिए. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को एक ‘निजी अनुभव’ बताया, जहां नतीजे से ज्यादा मायने उस यात्रा और जज़्बे का होता है जो सफेद जर्सी पहनने वाले हर खिलाड़ी के दिल से जुड़ा होता है.

    क्या है '269' का मतलब?

    विराट कोहली की विदाई पोस्ट में जिस ‘269’ का जिक्र किया गया, उसने फैंस को उलझन में डाल दिया. कई लोगों ने सोचा कि ये उनके खेले गए टेस्ट मैचों की संख्या है या फिर कोई खास स्कोर. लेकिन असल में, ‘269’ विराट कोहली की टेस्ट कैप संख्या है — यानी वे भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 269वें खिलाड़ी थे.

    विराट ने जब 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला था, तब उन्हें यही कैप नंबर सौंपा गया था. इसी कैप को पहनकर उन्होंने दुनिया के सबसे चुनौतीपूर्ण फॉर्मेट में भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेले और कई ऐतिहासिक पारियां खेलीं.

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

    अब मैदान पर नहीं दिखेगा ‘269’

    कोहली ने इस नंबर का जिक्र करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, “#269, साइनिंग ऑफ.” यह एक भावुक संकेत था कि अब भारतीय टेस्ट टीम में यह नंबर हमेशा के लिए विराट कोहली के नाम के साथ जुड़ गया है. यह एक युग का अंत है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनकर रहेगा.

    विराट कोहली के टेस्ट करियर की विदाई भले ही औपचारिक हो चुकी हो, लेकिन मैदान पर उनके बनाए रिकॉर्ड, नेतृत्व की मिसाल और जज्बा हमेशा भारतीय क्रिकेट की पहचान बने रहेंगे.

    ये भी पढ़ेंः आतंकियों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए पाकिस्तान के बड़े-बड़े अफसर, शहबाज शरीफ की भतीजी को भी देखा गया