ये कैसा पागलपन? RCB जीती तो शख्स ने काट ली अपनी नस! फिर क्या किया VIDEO में खुद ही देखिए आप

    क्रिकेट भारत में एक धर्म की तरह है और खिलाड़ियों को सिर्फ स्टार नहीं, भगवान की तरह पूजा जाता है. लेकिन कई बार यह दीवानगी खतरनाक रूप ले लेती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और विराट कोहली के एक जबरा फैन का, जिसने जो किया, उसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान रह गए.

    Virat Kohli Fan Cut his vein after rcb wins ipl 2025 match video viral
    Image Source: Social Media

    क्रिकेट भारत में एक धर्म की तरह है और खिलाड़ियों को सिर्फ स्टार नहीं, भगवान की तरह पूजा जाता है. लेकिन कई बार यह दीवानगी खतरनाक रूप ले लेती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और विराट कोहली के एक जबरा फैन का, जिसने जो किया, उसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान रह गए.

    वीडियो में क्या है?

    वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवक को विराट कोहली के पोस्टर के सामने खड़ा देखा जा सकता है. लेकिन जो उसने किया वह चौंका देने वाला था — उसने ब्लेड से अपनी कलाई की नस काटी, और उस खून से विराट कोहली की तस्वीर पर तिलक किया. यह वीडियो अब एक्स (पहले ट्विटर) पर वायरल हो चुका है, और हजारों लोग इस पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

    सोशल मीडिया रिएक्शन: दीवानगी या पागलपन?

    इस वीडियो ने इंटरनेट को दो हिस्सों में बांट दिया है. कुछ लोग इसे बेहद भावनात्मक फैन लव कह रहे हैं, तो कुछ इसे खतरनाक और अस्वस्थ जुनून करार दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा: "कोहली के लिए इतना प्रेम देखकर रोंगटे खड़े हो गए." दूसरे ने आलोचना करते हुए कहा: "ये भक्ति नहीं, मानसिक असंतुलन है. किसी के लिए खुद को नुकसान पहुंचाना फैनडम नहीं होता." एक यूजर ने कटाक्ष किया: "ये 'Final Destination: Cricket Edition' लग रहा है. प्रेरणा लीजिए, आत्मविनाश मत करिए."

    आरसीबी सेलिब्रेशन में भी मातम

    इस घटना से पहले भी बेंगलुरु में आरसीबी की वापसी पर आयोजित एक सेलिब्रेशन दुखद मोड़ ले चुका था. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

    इस हादसे को लेकर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें आरसीबी के मार्केटिंग प्रमुख निखिल सोसले का नाम भी सामने आया है. बताया गया है कि निखिल मुंबई भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बेंगलुरु एयरपोर्ट से उन्हें पकड़ लिया गया.

    यह भी पढ़ें: 'RCB के सामने कोई टीम नहीं टिक पाती अगर...', विजय विजय माल्या ने किस सपने का किया जिक्र?