'RCB के सामने कोई टीम नहीं टिक पाती अगर...', विजय विजय माल्या ने किस सपने का किया जिक्र?

    Vijay Malya on RCB: 18 साल की लंबी प्रतीक्षा, असंख्य उतार-चढ़ाव और फैंस की अटूट वफादारी—आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 में इतिहास रच दिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में RCB ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत ली.

    IPL 2025 Vijay Malya Remarks on RCB Dream In Podcast
    Image Source: Social Media

    Vijay Malya on RCB: 18 साल की लंबी प्रतीक्षा, असंख्य उतार-चढ़ाव और फैंस की अटूट वफादारी—आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 में इतिहास रच दिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में RCB ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत ली.

    इस ऐतिहासिक जीत ने ना सिर्फ खिलाड़ियों और समर्थकों की आंखों में चमक भर दी, बल्कि टीम के पहले मालिक विजय माल्या को भी भावुक कर दिया. एक पॉडकास्ट बातचीत के दौरान उन्होंने RCB से जुड़ी पुरानी यादें साझा कीं और खुलकर बताया कि किन खिलाड़ियों को वह टीम में देखना चाहते थे.

    अगर ये चार खिलाड़ी होते, तो ट्रॉफी RCB की ही होती

    राज शमनी के साथ एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए विजय माल्या ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता, तो वे चार ऐसे भारतीय खिलाड़ियों को RCB की टीम में जरूर शामिल करते जिनकी मौजूदगी में किसी और खिलाड़ी की जरूरत ही नहीं पड़ती. वो चार खिलाड़ी हैं. 

    जसप्रीत बुमराह (तेज गेंदबाज), सूर्यकुमार यादव (मिस्टर 360), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), केएल राहुल (बेंगलुरु के बेटे), माल्या ने कहा, “अगर मेरे सपने पूरे होते, तो ये चार खिलाड़ी RCB का हिस्सा होते. फिर कोई भी टीम हमारे सामने टिक नहीं सकती थी और ट्रॉफी हर साल बेंगलुरु ही लाता.” इन चारों खिलाड़ियों की वर्तमान में भारतीय क्रिकेट में अहम भूमिका है. बुमराह, सूर्यकुमार और पंत T20 वर्ल्ड कप 2024 विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं और भविष्य में भी भारतीय टीम की रीढ़ माने जा रहे हैं.

    केएल राहुल का पुराना नाता, बाकी तीन RCB से अब तक दूर

    गौरतलब है कि केएल राहुल एक समय RCB का हिस्सा थे, लेकिन बाद में वे अन्य फ्रेंचाइज़ियों में चले गए. वहीं पंत, बुमराह और सूर्यकुमार यादव ने अभी तक RCB की जर्सी में कदम नहीं रखा है, हालांकि इनकी लोकप्रियता और परफॉर्मेंस किसी भी फ्रेंचाइज़ी के लिए अमूल्य हैं.

    “विराट को चुनना मेरे लिए गर्व की बात थी”

    पॉडकास्ट के दौरान विजय माल्या ने विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते और फैसले पर खास जोर दिया. उन्होंने कहा, “जब 2008 में RCB का गठन किया गया, तब मैंने एक युवा विराट कोहली को टीम में शामिल किया. आज वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने 18 वर्षों तक टीम का नेतृत्व किया और अंततः खिताब दिलाया.” माल्या ने RCB की जीत पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा “जब मैंने RCB की टीम बनाई थी, तब मेरा सपना था कि IPL की ट्रॉफी बेंगलुरु आए. मुझे गर्व है कि मैंने क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली को युवा अवस्था में चुना और वह इतने वर्षों तक टीम से वफादार बने रहे.”

    यह भी पढ़ें: क्या जेल जाएंगे विराट कोहली? भगदड़ मामले में पुलिस में शिकायत हुई दर्ज