Pakistan Water Crisis: पाकिस्तान के Sindh में पानी को लेकर हिंसा

    Violence over water in Sindh Pakistan

    इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक बार फिर से असंतोष की आग भड़क उठी है. सिंधु नदी पर प्रस्तावित विवादित नहर परियोजना के विरोध ने मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया, जब गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने प्रांत के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर के निजी आवास पर हमला कर उसे आग के हवाले कर दिया. इस बवाल में अब तक दो लोगों की मौत और कई के घायल होने की पुष्टि हुई है.