राजस्थान रॉयल्स के उभरते बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इन दिनों न केवल अपने धमाकेदार प्रदर्शन बल्कि एक विवाद को लेकर भी सुर्खियों में हैं. 14 वर्षीय इस युवा खिलाड़ी ने आईपीएल में इतिहास रचते हुए 35 गेंदों में शतक जड़ा और टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में सैकड़ा लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. लेकिन जहां एक ओर उनकी बल्लेबाजी की तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी तरफ उनकी उम्र को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस बीच, ओलंपिक ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट और पूर्व बॉक्सर विजेंदर सिंह का एक ट्वीट सामने आया है, जिसने इस विवाद को और हवा दे दी है.
क्या कहा विजेंदर सिंह ने?
विजेंदर सिंह ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि "भाई आजकल उम्र छोटी करके क्रिकेट में भी खेलने लगे?" उनके इस बयान को सीधे तौर पर वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर उठे विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि उन्होंने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया, लेकिन पोस्ट की टाइमिंग और वर्तमान बहस को देखते हुए यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.
परिवार ने दी सफाई, बताया आधिकारिक टेस्ट का हवाला
वैभव पर लगाए गए एज फ्रॉड के आरोपों पर उनके पिता संजीव सूर्यवंशी ने खुलकर जवाब दिया है. उन्होंने बताया कि वैभव का बोन एज टेस्ट उस समय कराया गया था जब वह केवल आठ वर्ष के थे. “यह टेस्ट बीसीसीआई द्वारा अधिकृत था और युवा खिलाड़ियों की उम्र सत्यापित करने के लिए नियमित रूप से किया जाता है,” उन्होंने कहा. इस बयान के बाद कई समर्थक भी वैभव के पक्ष में उतर आए हैं.
रिकॉर्ड ब्रेकिंग परफॉर्मेंस
वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया. 14 साल 32 दिन की उम्र में शतक बनाकर उन्होंने टी20 और आईपीएल में सबसे कम उम्र में सेंचुरी का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उनकी पारी में 35 गेंदों में शतक शामिल था, जो आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक है. इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने खुद को भविष्य का संभावित स्टार साबित कर दिया है.
सोशल मीडिया पर बंटी राय
वैभव की उम्र को लेकर हो रही चर्चा ने सोशल मीडिया को भी दो भागों में बांट दिया है. एक वर्ग जहां उन्हें भारतीय क्रिकेट का नया चेहरा बता रहा है, वहीं दूसरा वर्ग उनकी उम्र पर संदेह जता रहा है. विजेंदर सिंह के ट्वीट ने बहस को और अधिक सार्वजनिक बना दिया है.
यह भी पढ़े: कुलदीप ने रिंकू यादव को सच में मारा था थप्पड़? KKR ने नई वीडियो शेयर कर दी सफाई; जानें क्या कहा