C.P Radhakrishnan Nomination: देश में उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. एक तरफ जहां एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित कर नामांकन दाखिल कर दिया है, वहीं विपक्षी INDIA गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है. दोनों ही पक्षों ने रणनीतिक तैयारियां तेज कर दी हैं और सांसदों को साधने की कवायद शुरू हो गई है.
बुधवार को एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके पहले प्रस्तावक के रूप में मौजूद रहे. नामांकन के कुल चार सेट दाखिल किए गए, जिसमें हर सेट पर 20 प्रस्तावकों और 20 अनुमोदकों के हस्ताक्षर थे. राधाकृष्णन के नामांकन के वक्त कई केंद्रीय मंत्री, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहे. यह स्पष्ट संकेत है कि एनडीए अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक रहा है.
NDA candidate for Vice President post, C.P. Radhakrishnan files his nomination in the presence of PM Narendra Modi. pic.twitter.com/fWhDb0d9EG
— ANI (@ANI) August 20, 2025
इंडिया ब्लॉक की ओर से बी. सुदर्शन रेड्डी होंगे उम्मीदवार
विपक्षी गठबंधन INDIA ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई बैठक के बाद बी. सुदर्शन रेड्डी के नाम पर सहमति जताई. रेड्डी एक अनुभवी न्यायविद हैं, जो आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज और गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं. वे 2011 में सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हुए थे. हाल ही में, तेलंगाना सरकार द्वारा कराए गए जातिगत सर्वेक्षण की रिपोर्ट तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
नामांकन कब करेंगे सुदर्शन रेड्डी?
बी. सुदर्शन रेड्डी 21 अगस्त, 2025 को नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले वे INDIA गठबंधन के प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर रणनीति तय करेंगे. दूसरी ओर, एनडीए की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विपक्षी दलों से संपर्क कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक समर्थन हासिल किया जा सके.
चुनाव कार्यक्रम पर एक नजर:
अधिसूचना जारी: 07 अगस्त, 2025 (गुरुवार)
नामांकन की अंतिम तिथि: 21 अगस्त, 2025 (गुरुवार)
संवीक्षा की तिथि: 22 अगस्त, 2025 (शुक्रवार)
नाम वापसी की अंतिम तिथि: 25 अगस्त, 2025 (सोमवार)
मतदान (यदि आवश्यक हुआ): 09 सितंबर, 2025 (मंगलवार), सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
मतगणना (उसी दिन): 09 सितंबर, 2025 (मंगलवार)
यहां भी पढ़ें- भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने दिए एफआईआर दर्ज करने के आदेश, जानें पूरा मामला