मुंबई इंडियंस के खिलाफ नही चल पया वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, राहुल द्रविड़ भी हुऐ निराश

    आईपीएल 2025 का 50 वां मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बिच खेला गया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन खराब रहा. मुंबई इंडियंस के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी बिना खाता खोले ही आउट हो गए.

    मुंबई इंडियंस के खिलाफ नही चल पया वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, राहुल द्रविड़ भी हुऐ निराश
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    आईपीएल 2025 का 50 वां मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बिच खेला गया.  इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन खराब रहा. मुंबई इंडियंस के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी बिना खाता खोले ही आउट हो गए. सूर्यवंशी ने पिछले ही मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ दमदार  प्रदर्शन किया था. लेकिन इस बार वैभव सूर्यवंशी का बल्ला नही चला. 

    राहुल द्रविड़ भी निराश दिखे 
    राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुकाबला था. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन बनाने वाले वैभव सूर्यवंशी का बल्ला इस मैच नही चल पया. वैभव दीपक चाहर की गेंद पर विल जैक्स को कैच दे बैठे. वैभव सूर्यवंशी के जल्दी आउट होने पर स्टेडियम में सन्नाटा छा गया और राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी निराश दिखे.

    रोहित शर्मा और रायन रिकेल्टन ने 116 रनों की साझेदारी की
    रोहित शर्मा और रायन रिकेल्टन ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की जमकर धोया. रोहित शर्मा 36 गेंदों में 53 रन  और रायन रिकेल्टन 38 गेंदों में 61 रन ने 116 रनों की साझेदारी की . रोहित ने स्पिनरों को निशाना बनाया, खासकर महीश तीक्ष्णा को. रिकेल्टन ने तेज गेंदबाजों को खूब निशाना बनाया था. सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी शानदार बल्लेबाजी की दोनों ने 23 गेंदों में 48-48 रन बनाए. इसकी बदौलत मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 217 रन बनाए.

    16.1 ओवर में 117 पर राजस्थान रॉयल्स ऑल आउट
    इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने काफी खराब प्रदर्शन किया और पूरी टीम 16.1 ओवर में 117 पर  ऑल आउट  हो गई. मुंबई इंडियंस ने रनों के लिहाज के कारण सीजन की सबसे बड़ी जीत अपने नाम की और राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से हराया. यह जीत मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी मायने थे. मुंबई इंडियंस टीम ने मार्कशीट में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया है, जबकि राजस्थान रॉयल्स इस हार के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. अब कोई ऐसा समीकरण नहीं है, जो राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ में पहुंचा दे.

    ये भी पढें:जिस SH-15 हॉवित्जर पर इतरा रहा पाकिस्तान, भारत के K-9 वज्र के सामने हो जाएगा चारों खाने चित्त