अब कंचो से होगी पहचान! उत्तराखंड के खेल महाकुंभ-2025 में शामिल किया गया ये गेम

    एक दौर था जब गली-मोहल्लों में कंचे खेलते बच्चे बड़ों की डांट सुनते थे. अब वही कंचे उत्तराखंड में सम्मान और पहचान का प्रतीक बनने जा रहे हैं. राज्य सरकार ने खेल महाकुंभ–2025 में पहली बार कंचा खेल को शामिल कर इसे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का दर्जा दिया है.

    Uttarakhand Sports Mahakumbh traditional sports kanche game added
    Image Source: Social Media

    एक दौर था जब गली-मोहल्लों में कंचे खेलते बच्चे बड़ों की डांट सुनते थे. अब वही कंचे उत्तराखंड में सम्मान और पहचान का प्रतीक बनने जा रहे हैं. राज्य सरकार ने खेल महाकुंभ–2025 में पहली बार कंचा खेल को शामिल कर इसे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का दर्जा दिया है. यह आयोजन मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी के अंतर्गत होगा, जिसका मकसद पारंपरिक लोक खेलों को दोबारा लोकप्रिय बनाना और उन्हें नई पीढ़ी से जोड़ना है.

    राज्य स्तरीय कंचा प्रतियोगिता में दूर-दराज के गांवों से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इससे न सिर्फ ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच मिलेगा, बल्कि कंचा जैसे पारंपरिक खेलों को भी नई पहचान मिलेगी. प्रतियोगिता को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कंचों की खरीद के लिए ऑर्डर दिए जा चुके हैं और खेल प्रशिक्षकों को ऑनलाइन माध्यम से नियमों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

    कंचा खेल के कई रोचक प्रारूप

    इस प्रतियोगिता में कंचा खेलने के अलग-अलग पारंपरिक और आधुनिक स्वरूप शामिल किए जाएंगे. खिलाड़ी टीपा, लाइन हिट, डायरेक्ट शॉट और मार्बल कंट्रोल जैसे फॉर्मेट में अपनी दक्षता दिखा सकेंगे. इन खेलों के जरिए बच्चों की एकाग्रता, हाथ-आंख के तालमेल और रणनीतिक सोच को मजबूत करने का भी उद्देश्य रखा गया है.

    गाइडलाइन जारी, लोक खेलों को बढ़ावा देने की पहल

    खेल महाकुंभ–2025 को लेकर बुधवार को आधिकारिक गाइडलाइन जारी की गई, जिसमें कंचा खेल को औपचारिक रूप से शामिल किया गया है. सरकार का मानना है कि लोक खेलों के जरिए बच्चों को मोबाइल और स्क्रीन से दूर रखकर शारीरिक व मानसिक विकास की ओर प्रेरित किया जा सकता है. हल्द्वानी जिले में कंचों की खरीद प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

    तीन आयु वर्ग और चार स्तर पर आयोजन

    इस खेल महाकुंभ में प्रतियोगिताएं अंडर-14, अंडर-19 और दिव्यांगजन वर्ग में आयोजित होंगी. मुकाबले न्याय पंचायत, विधानसभा क्षेत्र, संसदीय क्षेत्र और राज्य स्तर पर कराए जाएंगे. प्रतियोगिता में सरकारी और निजी स्कूलों के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकेंगे. इसके अलावा आईटीआई, पॉलिटेक्निक, कॉलेज, विश्वविद्यालय, नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर समेत मान्यता प्राप्त संस्थानों के विद्यार्थी भी पात्र होंगे. छात्रावासों, खेल संघों और खेल अकादमियों से जुड़े खिलाड़ी भी इसमें भाग ले सकते हैं.

    रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और पुरस्कार

    प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट https://khel mahakumbh2025.zhelouk.in/registration पर जाकर फोटो सहित आयु प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य है. सफल पंजीकरण के बाद खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे. विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा.

    यह भी पढ़ें: अब उत्तराखंड में भी गुजरात-महाराष्ट्र की तर्ज पर बिना बजट बसेंगे नए शहर, धामी कैबिनेट ने दी मंजूरी