UP No Helmet No Fuel: उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक साहसिक और ज़मीनी पहल की शुरुआत की है. अब राज्यभर में ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान को लागू किया गया है, जो सड़क पर दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. यह अभियान 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलाया जाएगा.
कैसे काम करेगा यह अभियान?
इस पहल के तहत प्रदेश के सभी पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पहने आए दोपहिया चालकों को पेट्रोल या डीजल नहीं दिया जाएगा. सरकार का उद्देश्य किसी को दंडित करना नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता बढ़ाना है.
प्रशासनिक निगरानी और समन्वय
अभियान की निगरानी और कार्यान्वयन की ज़िम्मेदारी जिलाधिकारियों और जिला सड़क सुरक्षा समिति (डीआरएससी) को सौंपी गई है. वहीं, परिवहन विभाग, पुलिस प्रशासन, और जिला प्रशासन मिलकर इस अभियान की निगरानी करेंगे. खाद्य एवं रसद विभाग पेट्रोल पंप स्तर पर इसकी ज़िम्मेदारी निभाएगा और सूचना विभाग आमजन को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार करेगा.
लखनऊ में दिख रहा असर
राजधानी लखनऊ में इस अभियान का खास असर देखने को मिल रहा है. पेट्रोल पंपों पर पहले से ही बोर्ड लगा दिए गए हैं, और पंप कर्मचारी लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. जहां ज़्यादातर लोग नियमों का पालन करते हुए हेलमेट लगाकर पहुंचे, वहीं कुछ लोग बिना हेलमेट आए तो उन्हें तेल नहीं दिया गया और वापस लौटना पड़ा. इससे साफ है कि प्रशासन इस बार सख्ती के मूड में है.
इस अभियान के पीछे सरकार का मकसद लोगों को दंडित करना नहीं, बल्कि दो पहिया वाहन चालकों की जान की रक्षा करना है. हेलमेट न पहनना आज भी सड़क हादसों में मौत का बड़ा कारण है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आमजन से अपील की है कि वे इस अभियान का समर्थन करें और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें.
CM योगी की जनता से अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेशवासियों से अपील की है कि “पहले हेलमेट, बाद में ईंधन”. सीएम ने कहा कि इस अभियान का मकसद सिर्फ और सिर्फ लोगों की सुरक्षा है. हेलमेट लगाने से सड़क हादसों में मौत और गंभीर चोटों की संख्या कम होगी. लोगों ने भी इस कदम का स्वागत किया और इसे आवश्यक बताते हुए कहा कि इससे सड़कों पर सुरक्षा और अनुशासन दोनों बढ़ेंगे.
ये भी पढ़ें: यूपी में अब फ्री में लगवा सकेंगे सोलर पैनल, नहीं देना होगा कोई आवेदन या पंजीयन शुल्क, जानें पूरी जानकारी