UPSSSC PET Result 2025 Revised: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों का बड़ा गेटवे माने जाने वाले PET 2025 के रिजल्ट को आखिरकार UPSSSC ने संशोधित रूप में जारी कर दिया है. लाखों अभ्यर्थी पिछले कुछ दिनों से जिस अपडेट का इंतजार कर रहे थे, वह अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध है.
कैंडिडेट्स अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर नया स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट में किए गए इन बदलावों ने कई कैंडिडेट्स की स्थिति बदल दी है, जिसके बाद से अभ्यर्थियों के बीच इसे लेकर चर्चा तेज है.
क्यों जारी हुआ UPSSSC PET 2025 का रिवाइज्ड रिजल्ट? ऐसी थीं शिकायतें
PET परीक्षा 6 और 7 सितंबर 2025 को आयोजित की गई थी. राज्य के 48 जिलों के 1479 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 25 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से लगभग 19.43 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि 5.88 लाख अनुपस्थित रहे. 5 दिसंबर को रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद आयोग को कई गंभीर शिकायतें मिलनी शुरू हुईं.
सबसे ज्यादा आपत्तियां OMR शीट डेटा और कुछ उम्मीदवारों द्वारा “अनुचित साधनों के उपयोग” से संबंधित थीं. अभ्यर्थियों ने दावा किया कि कई एंट्री गलत दर्ज हुई हैं और कुछ OMR को गलत तरीके से रद्द घोषित किया गया है. इन्हीं शिकायतों की जांच के बाद आयोग ने 9 दिसंबर को संशोधित रिजल्ट जारी करने का निर्णय लिया.
संशोधित रिजल्ट में हुए ये बड़े बदलाव
नया रिजल्ट आने के बाद कई अभ्यर्थियों के स्कोरकार्ड में अहम अपडेट किए गए हैं:
1. 517 उम्मीदवारों को ‘अनंतिम अनुमति’ का स्टेटस
परीक्षा के समय जिन 517 अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर अस्थायी एंट्री दी गई थी, उनकी स्थिति अब स्कोरकार्ड में स्पष्ट रूप से “Provisionally Allowed” के रूप में बदल दी गई है.
2. 41 उम्मीदवारों की OMR शीट्स को किया गया बहाल
पहले जिन 41 कैंडिडेट्स की OMR शीट को ‘रद्द’ घोषित कर दिया गया था, दोबारा जांच में वह निर्णय गलत पाया गया. संशोधित रिजल्ट में उनके अंक अपडेट कर दिए गए हैं.
3. 44 अभ्यर्थी पकड़े गए अनुचित साधनों के साथ
एग्जामिनेशन सिस्टम द्वारा जांच में 44 उम्मीदवारों द्वारा अनुचित साधनों (Unfair Means) का उपयोग सिद्ध हुआ है. इन उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड में स्पष्ट रूप से “Unfair Means” दर्ज कर दिया गया है.
कैसे चेक करें UPSSSC PET 2025 का संशोधित परिणाम?
आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं. होम पेज पर Result टैब पर क्लिक करें. UP PET 2025 Revised Result लिंक चुनें. एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें. आपका नया स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.
PET स्कोरकार्ड की वैधता: तीन साल तक मान्य
UPSSSC ने स्पष्ट किया है कि PET 2025 का स्कोरकार्ड 3 साल तक वैलिड रहेगा. इस अवधि के दौरान उम्मीदवार आयोग द्वारा निकाली जाने वाली ग्रुप B और ग्रुप C भर्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी के लिए समय-समय पर आयोग की वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
यह भी पढ़ें: एक बार कट गया था 1100 रुपये का चालान, अब कार भी हेलमेट पहनकर चलाता है शख्स, देखें मजेदार वीडियो