यूपी के चोर हुए हाईटेक! शाम होते ही कई गांवों में ड्रोन उड़ने का दावा, पुलिस ने शुरू की जांच

    पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के गांवों में इन दिनों एक अजीब और रहस्यमयी डर का माहौल बना हुआ है. रात के अंधेरे में जब लोग दिनभर की थकान के बाद सुकून की नींद लेना चाहते हैं, तभी आसमान में एक चमकती हुई रोशनी दिखाई देती है.

    up-thieves-have-gone-hi-tech-claims-drones-flying-many-villages-evening
    Image Source: Meta AI

    UP News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के गांवों में इन दिनों एक अजीब और रहस्यमयी डर का माहौल बना हुआ है. रात के अंधेरे में जब लोग दिनभर की थकान के बाद सुकून की नींद लेना चाहते हैं, तभी आसमान में एक चमकती हुई रोशनी दिखाई देती है, यह रोशनी किसी तारे की नहीं, बल्कि उड़ते हुए ड्रोन कैमरों की है. हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल जैसे जिलों के ग्रामीण इलाकों में लगातार ऐसे ड्रोन देखे जाने की खबरें आ रही हैं, जिसने लोगों की नींद उड़ा दी है. कई गांवों में अब लोग छतों पर पहरा दे रहे हैं और युवाओं की टोलियां रातभर जागकर निगरानी कर रही हैं. सवाल बड़ा है कि कौन उड़ा रहा है ये ड्रोन और क्यों?

    ड्रोन का डर: सिर्फ तकनीक नहीं, अनजाने खतरे का संकेत

    हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के बक्सर, राजपुर, तिगरी सहित दर्जनों गांवों में बीते कुछ रातों से ड्रोन उड़ने की घटनाएं सामने आई हैं. स्थानीय निवासियों ने बताया कि ये ड्रोन शाम ढलते ही नजर आने लगते हैं और रात के अंधेरे में तेज रोशनी के साथ घूमते रहते हैं. कुछ लोगों ने इन्हें पत्थर मारकर गिराने की कोशिश भी की, लेकिन अधिक ऊंचाई पर उड़ने के कारण वे सफल नहीं हो पाए. 

    पुलिस सतर्क, मगर जवाब अधूरे

    डायल 112 पर सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम गांवों में पहुंची और हालात का जायजा लिया. कुछ जगहों पर पुलिस ने खुद रात में पहरा भी दिया, लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि ये ड्रोन आखिर भेज कौन रहा है और क्या मकसद है? पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और संदिग्धों की पहचान के लिए विशेष टीम बनाई गई है. वहीं स्थानीय लोगों का दावा है कि ये ड्रोन चोर गिरोह द्वारा उड़ाए जा रहे हैं, जो घरों की लोकेशन, संपत्ति और सुरक्षा-व्यवस्था की जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं.

    बिजनौर, संभल और मुरादाबाद में भी दहशत का माहौल

    बिजनौर के नूरपुर, चांदपुर, स्योहारा, और धामपुर के गांवों में भी ऐसी ही घटनाएं देखने को मिलीं. रात करीब 11 बजे ड्रोन की लाइटें देखी गईं, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने छतों पर चढ़कर निगरानी शुरू कर दी और पत्थरों से ड्रोन गिराने की कोशिश की. संभल के असमोली और बिछौली गांवों में भी ड्रोन कैमरे उड़ते देखे गए हैं. लोगों का डर इतना बढ़ गया है कि अंधेरा होते ही छतों पर चौकीदारी शुरू हो जाती है.

    मुरादाबाद में तो ड्रोन की दहशत अब शहर के किनारों तक पहुंच चुकी है. पाकबड़ा, अगवानपुर, कांठ और ठाकुरद्वारा जैसे इलाकों में लगातार ड्रोन देखे जा रहे हैं, और पुलिस अभी तक किसी स्पष्ट नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है.

    क्या यह सिर्फ चोरी की साजिश है या कुछ और?

    यह घटना अब सिर्फ तकनीकी निगरानी का मामला नहीं रही. यह लोगों के मानसिक और सामाजिक सुरक्षा से भी जुड़ चुकी है. कुछ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ये ड्रोन कैमरे चोरी की घटनाओं की योजना के लिए उपयोग किए जा सकते हैं. वहीं कुछ का मानना है कि यह साइबर या डेटा निगरानी का भी हिस्सा हो सकता है. 

    ये भी पढ़ें- मौत कुछ ही मिनट दूर थी, तभी फ्लाइट में भगवान बनकर उतरे 'मेजर मुकुंदन'