UP में हरियाली बढ़ाने के लिए योगी सरकार ने बनाया प्लान, लगाए जाएंगे 35 करोड़ पौधे, ये 5 एक्सप्रेसवे बनेंगे ग्रीन बेल्ट

    UP News: उत्तर प्रदेश एक बार फिर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार वर्षा काल-2025 के दौरान 35 करोड़ पौधे लगाने का भव्य लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है.

    UP government 35 crore trees will be planted Purvanchal Ganga Expressway
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    UP News: उत्तर प्रदेश एक बार फिर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार वर्षा काल-2025 के दौरान 35 करोड़ पौधे लगाने का भव्य लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है. इस अभियान को आगामी वन महोत्सव (1 से 7 जुलाई) के साथ शुरू किया जाएगा, जिसके तहत प्रदेश के हर कोने को हरा-भरा करने की तैयारी है.

    कहां-कहां लगेंगे पौधे?

    सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत सड़कों के किनारे, एक्सप्रेसवे के आसपास, गांवों, खेतों और खाली पड़ी भूमि पर व्यापक पौधरोपण किया जाएगा. वन विभाग अकेले सड़कों के किनारे 1.14 करोड़ पौधे लगाएगा. वहीं, उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के माध्यम से पांच प्रमुख एक्सप्रेसवे के किनारे 2.50 लाख पौधे रोपे जाएंगे.

    5 बड़े एक्सप्रेसवे, पौधों से होंगे गुलजार

    • बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे: 1.20 लाख पौधे
    • पूर्वांचल एक्सप्रेसवे: 60,000 पौधे
    • गंगा एक्सप्रेसवे: 40,000 पौधे
    • गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे: 20,000 पौधे
    • आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे: 10,000 पौधे

    इन पौधों के जरिए न सिर्फ पर्यावरण सुधरेगा, बल्कि सफर करने वालों को हरियाली का सुखद अनुभव भी मिलेगा.

    52 करोड़ से अधिक पौधे तैयार

    इस विशाल पौधरोपण के लिए 2586 पौधशालाओं में कुल 52.43 करोड़ पौधे तैयार किए जा चुके हैं. इसमें कई विभागों और निजी संस्थाओं का योगदान है:

    • वन विभाग: 47.27 करोड़ पौधे (1901 पौधशालाएं)
    • उद्यान विभाग: 1.55 करोड़ पौधे (146 पौधशालाएं)
    • रेशम विभाग: 44 लाख पौधे (55 पौधशालाएं)
    • निजी पौधशालाएं: 3.17 करोड़ पौधे (484 पौधशालाएं)

    हरित प्रदेश बनने की ओर यूपी का मजबूत कदम

    पौधरोपण मिशन निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने खुद विभागीय अधिकारियों के साथ योजना की समीक्षा की है. यह अभियान न सिर्फ उत्तर प्रदेश को हरियाली की नई पहचान देगा, बल्कि पर्यावरण संतुलन, जलवायु सुधार और भविष्य की पीढ़ियों को एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण भी प्रदान करेगा.

    ये भी पढ़ें: हाईवे पर पलट गया दूध से भरा टैंकर... लूटने के लिए बर्तन लेकर टूट पड़े लोग, देखें VIDEO