Electricity Bills Discount: उत्तर प्रदेश के लाखों बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. अब अगर आपने या आप प्रीपेड बिजली मीटर लगवाने की सोच रहे हैं, तो बिजली के बिल पर 2% तक की छूट मिल सकती है. उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार किया है, जो बिजली दरों में छूट से जुड़ा है.
केंद्र सरकार का सुझाव बना आधार
दरअसल, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों की बिजली कंपनियों को सुझाव दिया है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर अपनाने वाले उपभोक्ताओं को 5% तक की छूट दी जाए. इसी दिशा में यूपी पावर कॉर्पोरेशन ने भी बिजली की नई दरों पर हो रही सुनवाई के दौरान इस प्रस्ताव को शामिल करते हुए 2% की छूट का सुझाव दिया है.
उपभोक्ता परिषद ने की छूट बढ़ाने की मांग
हालांकि, राज्य उपभोक्ता परिषद इस छूट को नाकाफी मान रही है. परिषद का कहना है कि प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ता पहले से ही पैसे देकर बिजली खरीदते हैं, ऐसे में उन्हें कम से कम 5% तक की छूट मिलनी चाहिए. इससे आम जनता को अधिक राहत मिलेगी और लोग प्रीपेड मीटर लगवाने के लिए प्रेरित होंगे.
बिजली कंपनियों को भी होगा लाभ
प्रीपेड मीटर से न केवल उपभोक्ताओं को फायदा होगा, बल्कि बिजली कंपनियों को भी लाभ मिलेगा. बता दें कि उपभोक्ता पहले से भुगतान कर देते हैं, जिससे कैश फ्लो बेहतर होता है. बिल वसूली की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे मेनपावर की बचत होती है. ब्याज से अतिरिक्त आमदनी भी होती है.
नियामक आयोग लेगा अंतिम फैसला
बिजली दरों को लेकर सभी जरूरी सुनवाई पूरी हो चुकी है. अब नियामक आयोग, बिजली कंपनियों और पावर कॉर्पोरेशन से मिले जवाबों के आधार पर अंतिम फैसला लेगा. सूत्रों की मानें तो आयोग भी केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख अपना सकता है. संभावना है कि आने वाले कुछ दिनों में बिजली दरों से जुड़ी नई नीति सामने आएगी. यदि यह प्रस्ताव पास हो जाता है, तो प्रीपेड मीटर लगाने वाले उपभोक्ताओं को राहत जरूर मिलेगी.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार ने छात्रवृत्ति योजना को दी मंजूरी, विदेश में पढ़ने के लिए छात्रों को मिलेंगे लाखों रुपये