UP ATS Arrested Pakistani Spies: उत्तर प्रदेश एटीएस ने एक अहम ऑपरेशन को अंजाम देते हुए पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक दिल्ली के सीलमपुर का रहने वाला मोहम्मद हारून है, जबकि दूसरा आरोपी वाराणसी का रहने वाला तुफैल है. दोनों पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों और पाकिस्तानी एजेंसियों के इशारे पर भारत की सुरक्षा से खिलवाड़ करने के गंभीर आरोप लगे हैं.
कबाड़ कारोबारी से बना पाकिस्तान का खुफिया एजेंट
दिल्ली के सीलमपुर में स्क्रैप का धंधा करने वाला मोहम्मद हारून, अब एक जासूसी नेटवर्क का हिस्सा निकला. जानकारी के मुताबिक, वह पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात रहे मुहम्मद मुजम्मिल हुसैन के संपर्क में था. यही मुजम्मिल हुसैन भारत सरकार द्वारा Persona Non Grata घोषित किया जा चुका है और उसे देश छोड़ने का आदेश दिया गया था.
हारून पर आरोप है कि वह वीजा दिलाने के नाम पर लोगों से अवैध रूप से पैसे वसूलता था और इस दौरान मुजम्मिल को भारत के संवेदनशील स्थानों की जानकारी मुहैया कराता था. जांच में सामने आया है कि हारून ने भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी कई जानकारियाँ पाकिस्तानी एजेंट को जानबूझकर सौंपी और इसके बदले उसे पैसे भी मिलते थे. 22 मई 2025 को उसे यूपी एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के समय दो मोबाइल फोन और ₹16,900 नकद उसके पास से बरामद किए गए. उसके खिलाफ थाना-एटीएस में मुकदमा संख्या 06/25 दर्ज किया गया है.
सोशल मीडिया के जरिए फैला रहा था नफरत
दूसरी गिरफ्तारी वाराणसी से हुई है. यहां के जैतपुरा थाना क्षेत्र का निवासी तुफैल पुत्र मकसूद आलम, पाकिस्तान समर्थित संगठनों के संपर्क में था और भारत में कट्टरपंथी विचारधारा को बढ़ावा दे रहा था. तुफैल पर आरोप है कि वह व्हाट्सऐप ग्रुप्स के ज़रिए 'गजवा-ए-हिंद', बाबरी मस्जिद का बदला और भारत में शरीयत लागू करने जैसे भड़काऊ संदेश प्रसारित कर रहा था. इसके अलावा, वह तहरीक-ए-लब्बैक जैसे प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकी संगठनों के नेताओं के वीडियो भी साझा करता था.
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि तुफैल ने भारत के कई प्रमुख स्थलों जैसे राजघाट, लाल किला, ज्ञानवापी और नमोघाट की तस्वीरें और जानकारियाँ पाकिस्तानी नंबरों पर भेजीं. तुफैल के पाकिस्तान में 600 से अधिक संपर्क सामने आए हैं. वह फेसबुक के जरिए एक पाकिस्तानी महिला नफीसा के संपर्क में भी था, जिसके पति का संबंध पाकिस्तानी सेना से है. उसे भी 22 मई 2025 को यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार किया गया. उसके मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद कर लिए गए हैं. तुफैल के खिलाफ मुकदमा संख्या 05/25 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: यूट्यूबर ज्योति की रिमांड 4 दिन बढ़ी, हिसार कोर्ट में हुई पेशी; काले शीशों वाली गाड़ी में ले गई पुलिस