उत्तर प्रदेश में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 8 IAS और 15 PCS अफसरों को किया इधर से उधर

    UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है. रविवार को किए गए बड़े फेरबदल में 8 IAS और 15 PCS अधिकारियों का तबादला किया गया.

    up administrative reshuffle 8 IAS and 15 pcs transfers
    Image Source: ANI

    UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है. रविवार को किए गए बड़े फेरबदल में 8 IAS और 15 PCS अधिकारियों का तबादला किया गया. इससे पहले 5 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था. यह कदम राज्य में कानून व्यवस्था मजबूत करने, प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और भ्रष्टाचार पर लगाम कसने की दिशा में उठाया गया है.

    राकेश कुमार सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी

    सीएम योगी आदित्यनाथ के सचिव रहे राकेश कुमार सिंह (द्वितीय) को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह तैनाती यूपी के औद्योगिक ढांचे को और मज़बूत करने और निवेश को प्रोत्साहित करने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है.

    आलोक कुमार को मिला बहु-विभागीय प्रभार

    प्रमुख सचिव (नियोजन एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन) आलोक कुमार को अब पुनर्गठन समन्वय, भाषा, राष्ट्रीय एकीकरण और सामान्य प्रशासन विभाग के साथ-साथ हिंदी संस्थान के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. यह सरकार के भीतर प्रशासनिक समन्वय और भाषा नीति को धार देने की दिशा में अहम मानी जा रही नियुक्ति है.

    वन एवं पर्यावरण विभाग को नई ऊर्जा

    अनामिका सिंह को उत्तर प्रदेश क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथॉरिटी का CEO और वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. यह फैसला पर्यावरणीय चुनौतियों और प्रदूषण नियंत्रण के मोर्चे पर सख्ती से काम करने के संकेत देता है.

    15 PCS अधिकारियों की नई तैनाती

    सरकार ने मिड-लेवल प्रशासन में भी नई ऊर्जा भरते हुए 15 PCS अधिकारियों का तबादला किया है. दीप्ति देव यादव को लखनऊ मंडल में अपर आयुक्त, जबकि राज बहादुर प्रथम को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) लखनऊ बनाया गया है. जय प्रकाश और अजय कुमार राय गोरखपुर मंडल में अपर आयुक्त बनाए गए हैं और सहदेव कुमार मिश्र को गोरखपुर में ADM (प्रशासन) की जिम्मेदारी मिली है.

    ये भी पढ़ें: जनता दर्शन में महिला की दुखभरी कहानी सुन CM योगी हुए भावुक, बेटी का इलाज कराएंगे और आवास भी दिलाएंगे