India vs Pakistan War : आतंक के यार को UNSC से फटकार

    पाकिस्तान की रणनीति उल्टी पड़ गई. पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दुनियाभर की सहानुभूति बटोरने की उसकी कोशिशें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में नाकाम रहीं. इस्लामाबाद ने पूरे जोर-शोर से यूएनएससी का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन वहां उसकी ‘फर्जी’ दलीलों को कोई तवज्जो नहीं मिली. उल्टा, सदस्य देशों ने पाकिस्तान से तीखे और असहज सवाल पूछ लिए, जिससे उसकी बोलती बंद हो गई.