दिल्ली के बुजुर्गों को तोहफा, 10 लाख रुपये तक फ्री इलाज, इस दिन से मिलेगा हेल्थ कार्ड

    दिल्ली के बुजुर्गों के लिए गुड न्यूज़ है. बता दें कि केंद्र सरकार की 'आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' (PMJAY) के तहत और दिल्ली सरकार के सहयोग से आयुष्मान वय वंदना कार्ड का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है.

    Under the Vaya Vandana Yojana senior citizens of Delhi will get free treatment up to Rs 10 lakh
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    दिल्ली के बुजुर्गों के लिए गुड न्यूज़ है. बता दें कि केंद्र सरकार की 'आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' (PMJAY) के तहत और दिल्ली सरकार के सहयोग से आयुष्मान वय वंदना कार्ड का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. इस कार्ड के जरिए बुजुर्गों को सालाना 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. इसमें से 5 लाख रुपये का कवर केंद्र सरकार की ओर से और अतिरिक्त 5 लाख रुपये का बीमा दिल्ली सरकार द्वारा दिया जाएगा. खास बात यह है कि इस सुविधा के लिए किसी भी तरह की आय सीमा तय नहीं की गई है. यानी सभी वर्गों के बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

    किन बीमारियों में मिलेगा फायदा?

    आयुष्मान वय वंदना कार्ड के तहत अस्थमा, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, मोतियाबिंद जैसी उम्र से जुड़ी बीमारियों का इलाज अब बिना आर्थिक बोझ के कराया जा सकेगा. यह कार्ड देशभर के PMJAY से जुड़े अस्पतालों में मान्य होगा.

    कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

    रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बेहद आसान रखी गई है. बुजुर्ग केवल अपना आधार कार्ड लेकर ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते हैं. सभी विधानसभा क्षेत्रों में इसके लिए अलग से सूची तैयार की जा रही है और जनप्रतिनिधियों की मदद से भी रजिस्ट्रेशन करवाए जा रहे हैं.

    जल्द मिलेगा हेल्थ कार्ड

    दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि 28 अप्रैल को त्यागराज स्टेडियम में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर वरिष्ठ नागरिकों को उनके आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरित किए जाएंगे. इससे लाखों बुजुर्गों को स्वास्थ्य सुरक्षा की मजबूत ढाल मिल जाएगी.  

    ये भी पढ़ें: मुंबई के बाद अब दिल्ली से भी निकाले जाएंगे पाकिस्तानी नागरिक, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया बड़ा ऐलान