Under-19 World Cup 2026: कब से शुरू होगा अंडर 19 वर्ल्ड कप? जानें लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जरूरी डिटेल्स

    Under-19 World Cup 2026: आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 का इंतजार अब खत्म होने वाला है. 15 जनवरी से जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेज़बानी में यह टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है, और फैंस में इसका जबरदस्त उत्साह है.

    Under-19 World Cup 2026 live streaming details Sports News in hindi
    Image Source: Freepik

    Under-19 World Cup 2026: आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 का इंतजार अब खत्म होने वाला है. 15 जनवरी से जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेज़बानी में यह टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है, और फैंस में इसका जबरदस्त उत्साह है. युवा क्रिकेटरों को अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए देखने का यह बेहतरीन मौका होगा. इस टूर्नामेंट में कई महान खिलाड़ी, जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा, स्टीव स्मिथ और कागिसो रबाडा जैसे दिग्गज अपने कदम रख चुके हैं.

    इस बार भारत के आयुष म्हात्रे इस टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी करेंगे और 15 जनवरी को भारत और अमेरिका के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. आइये जानते हैं कि इस टूर्नामेंट को आप कहां देख सकते हैं, और इसे किस फॉर्मेट में खेला जाएगा.

    आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 का फॉर्मेट

    अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन ग्रुप स्टेज और सुपर सिक्स फॉर्मेट में होगा. इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जिनके बाद फाइनल मैच का आयोजन होगा. कुल 16 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं, जो चार ग्रुप में विभाजित की गई हैं. यह फॉर्मेट दर्शकों के लिए रोमांचक होगा क्योंकि पहले ग्रुप मुकाबले होंगे, फिर सुपर सिक्स में स्थान पाने वाली टीमें फाइनल राउंड तक पहुंचने की कोशिश करेंगी.

    कौन-कौन टीमें अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा ले रही हैं?

    ऑस्ट्रेलिया, भारत, बांग्लादेश, इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान, जापान, अमेरिका, स्कॉटलैंड और तंजानिया.

    किस टीम ने सबसे ज्यादा बार जीता अंडर 19 वर्ल्ड कप?

    अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत सबसे सफल टीम है, जिसने अब तक 5 बार इस खिताब को अपने नाम किया है. भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 4 बार अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता है, और पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है, जिन्होंने 2 बार इस खिताब पर कब्जा किया है.

    अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 लाइव टीवी पर कहां देख सकते हैं?

    अगर आप इस टूर्नामेंट के मैच टीवी पर देखना चाहते हैं तो आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इसे लाइव देखने का मौका मिलेगा. इस चैनल पर आपको सभी महत्वपूर्ण मुकाबले प्रसारित होंगे.

    लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?

    अगर आप स्मार्टफोन या वेब के जरिए मैच देखना चाहते हैं, तो जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. यहां आप अपने पसंदीदा मैचों को आसानी से देख सकते हैं और हर पल की अपडेट पा सकते हैं.

    ये भी पढ़ें: IND vs NZ: शतक जड़ते ही केएल राहुल ने क्यों बजाई सीटी? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप