रूस के तेल ठिकानों पर यूक्रेन का बड़ा हमला, मिलिट्री एयरफील्ड को भी नहीं बख्शा; कई की मौत

    Ukraine and Israel War: यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी युद्ध की चिंगारी अब रूस के भीतर भी जोर पकड़ने लगी है. शनिवार को यूक्रेन ने रूस की सरजमीं पर कई अहम ठिकानों को निशाना बनाकर एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ रक्षा नहीं, बल्कि जवाबी हमलों में भी पीछे नहीं है.

    Ukraine big attack on russian oil facilities military
    File Image Source: Social Media

    Ukraine and Israel War: यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी युद्ध की चिंगारी अब रूस के भीतर भी जोर पकड़ने लगी है. शनिवार को यूक्रेन ने रूस की सरजमीं पर कई अहम ठिकानों को निशाना बनाकर एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ रक्षा नहीं, बल्कि जवाबी हमलों में भी पीछे नहीं है. यूक्रेनी सेना ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि उसने रूस के कई रणनीतिक ठिकानों पर ड्रोन हमले किए हैं, जिनमें रियाज़ान की प्रमुख तेल रिफाइनरी, वोरोनिश क्षेत्र की तेल भंडारण यूनिट, एक सैन्य एयरबेस और एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री शामिल है.

    यूक्रेन की मानवरहित प्रणाली बलों (Unmanned Systems Forces - USF) ने टेलीग्राम पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि मॉस्को से करीब 180 किलोमीटर दूर स्थित रियाज़ान ऑयल रिफाइनरी पर हमला किया गया, जिससे संयंत्र परिसर में आग भड़क गई. 

    ड्रोन हमलों से रूस की तेल और सैन्य संरचनाएं बनीं निशाना

    साथ ही, वोरोनिश के अन्नानेफ्टेप्रोडक्ट तेल भंडारण केंद्र को भी निशाना बनाया गया. इस ऑपरेशन के ज़रिए रूस की ऊर्जा आपूर्ति को चोट पहुंचाने की कोशिश की गई है. हालांकि, इन हमलों के तरीके का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन USF का दावा है कि ये हमले उनके लॉन्ग-रेंज ड्रोन कैपेबिलिटी के तहत किए गए. रूसी प्रशासन की ओर से फिलहाल इन दावों की कोई स्वतंत्र पुष्टि नहीं की गई है.

    सैन्य एयरफील्ड और रक्षा इंडस्ट्री को भी टारगेट


    यूक्रेनी सुरक्षा सेवा (SBU) की ओर से यह भी बताया गया कि उनके ड्रोन ने रूस के प्रिमोर्स्को-अख्तरस्क सैन्य एयरबेस को निशाना बनाया है, जिसका इस्तेमाल रूस यूक्रेन के भीतर लंबी दूरी के ड्रोन हमलों के लिए करता रहा है. इसके अलावा पेंज़ा क्षेत्र की एक इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री पर भी ड्रोन से हमला किया गया है, जो रूस की सैन्य-औद्योगिक आपूर्ति श्रृंखला का हिस्सा मानी जाती है. SBU का कहना है कि ये सभी हमले रूस की सैन्य क्षमताओं और लॉजिस्टिक सप्लाई पर चोट पहुंचाने की रणनीति के तहत किए जा रहे हैं.

    रूस में मचा हड़कंप, ड्रोन हमलों में तीन नागरिकों की मौत

     

    • यूक्रेनी हमलों के जवाब में शनिवार को रूस के कई प्रांतों से नागरिक हताहतों की खबरें आई हैं. रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि देश की वायुसेना ने रूस के आठ क्षेत्रों और कब्जे वाले क्रीमिया में कुल 112 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए हैं.
    • रोस्तोव क्षेत्र में, जो यूक्रेन की सीमा से सटा हुआ है, एक ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
    • पेंज़ा के व्यापारिक परिसर पर हमले में एक महिला की जान चली गई और दो अन्य घायल हो गए.
    • समारा क्षेत्र में एक ड्रोन इमारत पर गिरा, जिससे उसमें आग लग गई और एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई.
    • इन हमलों के बाद रूस में सुरक्षा और एयर डिफेंस को और अधिक मजबूत करने की बात कही जा रही है.

    यूक्रेन भी बना निशाना, खार्किव में 11 घायल

    यूक्रेन की वायुसेना ने जानकारी दी कि शनिवार रात रूस ने यूक्रेन पर 53 ड्रोन से हमला किया, जिनमें से 45 ड्रोन को मार गिराया गया. खार्किव क्षेत्र के गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने बताया कि इन हमलों में कुल 11 लोग घायल हुए हैं.

    यह भी पढ़ें: समंदर में दिखी चीनी ताकत, सबसे खतरनाक एयरक्राफ्ट Fujian पर सवार घातक J-15T फाइटर, कांप रहा अमेरिका!