Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर शहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में रहने वाली 24 वर्षीय अर्चना सरकार ने मामूली विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि अर्चना अपनी मां द्वारा पानी से भरी बाल्टी को छूने से इतनी नाराज़ हो गई कि उसने खुद का जीवन समाप्त कर लिया.
निजी जीवन में थी तनावग्रस्त
अर्चना सरकार डी ब्लॉक, ट्रांजिट कैंप की निवासी थी और फार्मासिस्ट कोर्स पूरा करने के बाद एक होम्योपैथिक क्लीनिक में कार्यरत थी. अपने काम और दिनचर्या को लेकर वह काफी अनुशासित थी. परिवार वालों का कहना है कि अर्चना अपनी चीजों को लेकर बेहद सतर्क और संवेदनशील रहती थी, यहां तक कि किसी के उसके सामान को छू लेने से वह परेशान हो जाया करती थी.
पहले भी कर चुकी थी आत्महत्या के प्रयास
परिजनों के अनुसार, अर्चना पहले भी दो से तीन बार आत्महत्या की कोशिश कर चुकी थी. इसी कारण उसके पिता ने उसके कमरे की चिटकनी तक हटवा दी थी ताकि निगरानी रखी जा सके. बावजूद इसके, वह एक बार फिर ऐसा कदम उठाने में सफल हो गई. यह घटना तब हुई जब अर्चना की मां ने अनजाने में उसकी पानी भरी बाल्टी को हाथ लगा दिया, जिससे वह नाराज़ हो गई और गुस्से में आकर खुद को फांसी पर लटका लिया.
पुलिस और फॉरेंसिक टीम कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही थाना ट्रांजिट कैंप के प्रभारी मोहन चंद्र पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से जरूरी सबूत इकट्ठा किए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बिजनौर में दिल दहला देने वाली घटना, कर्ज में डूबे पूरे परिवार ने खाया जहर... मां-बेटी ने तोड़ा दम, दो की हालत गंभीर