Udaipur Files Release Date: फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ का इंतजार अब थोड़ा और बढ़ गया है, लेकिन अब इसकी रिलीज की तारीख साफ हो गई है. निर्देशक भरत श्रीनेत ने शुक्रवार को ऐलान किया कि यह विवादित फिल्म 8 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी. यह फिल्म राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या की सच्चाई को पर्दे पर उतारती है और पहले से ही सेंसर बोर्ड के कट और कानूनी झंझटों के कारण चर्चा में रही है.
11 जुलाई को होनी थी रिलीज
इससे पहले ‘उदयपुर फाइल्स’ को 11 जुलाई को रिलीज होना था, लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी. यह रोक तब लगी जब फिल्म को लेकर याचिका दायर की गई, जिसमें आरोप था कि फिल्म में ऐसे दृश्य हैं जो देश में सांप्रदायिक तनाव पैदा कर सकते हैं और सार्वजनिक शांति भंग कर सकते हैं. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा, जहां से दिल्ली हाई कोर्ट को मामले पर सुनवाई करने के निर्देश दिए गए.
फिल्म के निर्देशक ने क्या कहा?
फिल्म के निर्देशक भरत श्रीनेत ने कहा, "हम सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का सम्मान करते हैं और 8 अगस्त को फिल्म को रिलीज करने के लिए पूरी तैयारी कर चुके हैं. निर्माता जानी फायरफॉक्स फिल्म्स इस तारीख से प्रचार अभियान भी शुरू करेंगे. हम मानते हैं कि अंत में सत्य की ही जीत होती है." ‘उदयपुर फाइल्स’ में अभिनेता विजय राज ने कन्हैया लाल का किरदार निभाया है. यह फिल्म 2022 में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें आरोप था कि कन्हैया लाल ने भाजपा नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट किया था. अब दर्शकों को 8 अगस्त का इंतजार करना होगा जब यह विवादों से घिरी फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.
ये भी पढ़ें- कारगिल की बर्फीली चोटियों पर दुश्मनों की काल बनी भारतीय वायुसेना, जानें क्या था ऑपरेशन 'सफेद सागर'?