TVS Motors Company ने PM Narendra Modi को भेंट की खास 'कॉफी टेबल बुक'

    TVS Company presented a coffee table book to PM Modi

    टीवीएस मोटर कंपनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें ‘TVSM x Rann Utsav 2025 Coffee Table Book’ भेंट की. इस पुस्तक के ज़रिए कंपनी ने कच्छ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और बाइकिंग के रोमांच को एक साथ प्रस्तुत किया है.

    इस वर्ष फरवरी में, टीवीएस मोटर कंपनी ने गुजरात टूरिज्म के साथ साझेदारी में रण उत्सव के दौरान एक विशेष मोटरसाइक्लिंग अनुभव का आयोजन किया था. इस पहल का उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी की उस सोच को साकार करना था, जिसमें वे कच्छ को युवाओं के बीच एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में लोकप्रिय बनाना चाहते हैं.