'ड्रोन हमले में उन्हें उड़ा देंगे', ईरान की इस धमकी पर मुस्कुरा दिए ट्रंप; बोले- फर्क नहीं पड़ता

    वैश्विक मंच पर फिर सुरक्षा-सियासत तेज: ईरान और अमेरिका के बीच तनाव अब निजी और प्रतीकात्मक स्तर पर भी पहुंच चुका है. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी सलाहकार जवाद लारीजानी ने अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुली चेतावनी दी.

    Trump Big Remark on ittalian threat
    Image Source: Social Media

    वैश्विक मंच पर फिर सुरक्षा-सियासत तेज: ईरान और अमेरिका के बीच तनाव अब निजी और प्रतीकात्मक स्तर पर भी पहुंच चुका है. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी सलाहकार जवाद लारीजानी ने अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुली चेतावनी दी. उनका प्रतिष्ठित फ्लोरिडा स्थित निवास मार-ए-लागो अब सुरक्षित नहीं माना जा सकता.

    ड्रोन हमले की संभावना, लारीजानी का बयान

    ईरानी टेलीविजन पर मौजूद इंटरव्यू में लारीजानी ने कहा “ट्रंप अब अपने आलीशान घर पर धूप नहीं सेंक पाएंगे. जब वे आराम कर रहे होंगे, एक छोटा ड्रोन उनकी नाभि पर आकर गिर सकता है. यह करना बेहद आसान है. इस बयान के माध्यम से उन्होंने ट्रंप की सुरक्षा की स्थिति पर संदेह जताया और अमेरिकी हुकूमत पर दर्शाया कि वे अब भी आसानी से निशाने पर आ सकते हैं.

    ट्रंप का जवाब: हल्की मुस्कान, बड़े सवाल

    Fox News के इंटरव्यू में जब पत्रकार ने पूछा, “क्या आप इसे धमकी मानते हैं?”, तो ट्रंप ने थोड़ी झिझक के साथ कहा कि हां, शायद ये धमकी है. मुझे पूरा यकीन नहीं, पर हो भी सकती है.” फिर जब पीटर डूसी ने चुटकी कसते हुए पूछा, “आखिरी बार आपने धूप कब सेंकी थी?”, तो ट्रंप ने मुस्कुराकर जवाब दिया बहुत समय पहले. शायद जब मैं 7 साल का था! मैं इस चीज में नहीं पड़ता. उनकी यह प्रतिक्रिया कुछ हल्की-मुलकी स्थिति निर्मित करती नजर आई, लेकिन पृष्ठभूमि में चिंतामग्न राजनीतिक माहौल साफ झलकता है.

    राजनीतिक संकेत निजी सुरक्षा बनाम वैश्विक तनाव

    यह सिर्फ बयानबाज़ी नहीं, बल्कि एक राजनीतिक संदेश भी है. ईरान साफ कर रहा है कि वह ट्रंप और अमेरिका की व्यक्तिगत और प्रतिष्ठात्मक सुरक्षा को भी निशाना बना सकता है. ट्रंप की ओर से आ रही यह हल्की मुस्कान संभवत एक कूटनीतिक रणनीति हो सकती है—जो ‘मैं परवाह नहीं करता’ जैसी मुद्रा दिखा रही हो, लेकिन असल में स्थिति नाजुकता और चुनौती की ओर इशारा करती हो.

    यह भी पढ़ेः ट्रंप के टैरिफ वार पर चुप नहीं बैठेगा ब्राजील, राष्ट्रपति ने दे डाला ये बड़ा चैलेंज