ज़िंदगी कभी भी किसी को ऊँचाइयों तक पहुंचा देती है, तो कभी उसे ज़मीन पर गिरा देती है. ऐसा ही कुछ हुआ फ़िलेडेल्फ़िया शहर में, जहां एक सामान्य दिन एक हैरान कर देने वाली घटना में बदल गया. यह कहानी है एक महिला की, जिसने एक पल में ख़ुशक़िस्मती और बदक़िस्मती का अद्भुत संगम देखा.
घटना का दिन
फ़िलेडेल्फ़िया की एक व्यस्त सड़क पर सुबह का समय था. एक महिला अपनी एसयूवी कार से वहां आकर रुकी. तभी सड़क के दूसरी ओर से एक भारी सूखा पेड़ गिरा और सीधे उस महिला की एसयूवी पर जा गिरा. पेड़ के गिरते ही एसयूवी दो भागों में बंट गई. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा था कि इसमें बैठी महिला और अन्य यात्री पूरी तरह से फंसे होंगे. लेकिन जब लोग वहां पहुंचे, तो यह देखकर सब हैरान रह गए कि महिला चालक कार से बाहर आकर आराम से चलने लगी.
चंद सेकेंड में बदक़िस्मती और ख़ुशक़िस्मती एक साथ…
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) April 9, 2025
फ़िलेडेल्फ़िया में रेड लाइट पर एक SUV रूकी थी। भारी तने वाले एक सूखा पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर गया। SUV केक की तरह कट गया… ख़ुदा के फ़ज़ल से महिला कार चालक सुरक्षित बाहर निकल आयी…
बदक़िस्मती कि कार गई 🤯
ख़ुशक़िस्मती की जान… pic.twitter.com/ivMQ78wva6
चमत्कार या नियति?
पेड़ गिरने के बाद एसयूवी का ऊपरी हिस्सा चाकू से कटे केक की तरह दो हिस्सों में बंट गया. देखने वाले यह सोचने लगे कि इस हादसे में गाड़ी में बैठे किसी भी शख्स का बचना नामुमकिन था. लेकिन किस्मत ने कुछ ऐसा किया कि महिला पूरी तरह सुरक्षित बाहर आ गई. उसे सिर्फ मामूली खरोंच आई थी, और न तो उसे कोई गहरी चोट आई थी, न ही किसी प्रकार का बड़ा नुकसान हुआ था. लोग यह देखकर हैरान थे कि आखिर यह कैसे मुमकिन हुआ.
ज़िंदगी का सबक
यह घटना हमें यह सिखाती है कि ज़िंदगी कितनी नाज़ुक और अनिश्चित है. एक पल में सब कुछ बदल सकता है. जिस महिला ने उस दिन घर से निकलते वक्त यह नहीं सोचा था कि उसका दिन इस तरह का मोड़ लेगा, उसने देखा कि कभी-कभी जीवन में चमत्कार भी होते हैं. उसका सुरक्षित बचना यह साबित करता है कि कभी-कभी ऊपरवाला हमें दूसरा मौका देता है. फ़िलेडेल्फ़िया की यह घटना सिर्फ़ एक ख़बर नहीं है, बल्कि हमें ज़िंदगी की क़द्र करने का एक सबक देती है. हमें हर पल का मूल्य समझना चाहिए, क्योंकि अगले पल में क्या होगा, इसका हमें कोई अंदाजा नहीं होता.