बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. जहां सलमान खान और शाहरुख खान पहले ही धमाकेदार वापसी कर चुके हैं, वहीं आमिर खान के फैंस को उनके कमबैक का बेसब्री से इंतज़ार था. ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद अब आमिर ‘सितारे जमीन पर’ के जरिए एक बार फिर सिनेमाघरों में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर जल्द रिलीज होने वाला है, जिसे पहले रिलीज किया जाना था, लेकिन पहलगाम हमले के चलते इसकी लॉन्चिंग टाल दी गई थी.
इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है—CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने फिल्म के ट्रेलर को UA सर्टिफिकेट देते हुए हरी झंडी दिखा दी है. बोर्ड के सदस्यों और चुनिंदा दर्शकों ने ट्रेलर को देखकर इसकी जमकर सराहना की है.
‘तारे ज़मीन पर’ का भावनात्मक नहीं, मज़ेदार सीक्वल
आमिर खान इस फिल्म में एक अलग अंदाज में नजर आएंगे. 2007 की सुपरहिट फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ के इस कथित सीक्वल ‘सितारे ज़मीन पर’ में उनका किरदार पूरी तरह नया और गुलशन निकुंभ से अलग है. ट्रेलर की बात करें तो इसकी लंबाई 3 मिनट 29 सेकंड है और इसमें भावनाओं से ज्यादा कॉमेडी देखने को मिलेगी.
राइटर और एक्टर कुलदीप गढ़वी ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर की समीक्षा करते हुए लिखा कि आमिर खान ने एक बार फिर अपने अभिनय से चौंका दिया है. उन्होंने ट्रेलर को 5 में से 4 स्टार दिए और कहा कि यह फिल्म खास तौर पर बच्चों को बहुत पसंद आएगी.
दमदार स्टारकास्ट
फिल्म में आमिर खान के साथ-साथ जेनेलिया देशमुख एक सशक्त किरदार निभा रही हैं. वहीं, दर्शील सफारी भी एक बार फिर नजर आएंगे. इसके अलावा बृजेंद्र काला, राहुल कोहली, करीम हाजी, सोनाली कुलकर्णी, अमित वर्मा, अनुप कुमार मिश्रा और सुरेश मेनन भी अहम भूमिकाओं में हैं.
फैन्स का रिएक्शन और रिलीज डेट
फिल्म के ट्रेलर को मिली शानदार प्रतिक्रिया से मेकर्स काफी उत्साहित हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर फैन्स का आभार जताया है. फिल्म जून 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फैंस के कमेंट्स भी कम दिलचस्प नहीं हैं—किसी ने लिखा "बॉक्स ऑफिस का बाप आ रहा है," तो किसी ने पूछ लिया, "500-800 करोड़ डन माने क्या?"
ये भी पढ़ेंः भारत-पाकिस्तान युद्ध हुआ तो कौन किसका साथ देगा? दो खेमों में बंटेगी दुनिया! कैसा है माहौल?