Ghaziabad News: गाजियाबाद की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और सड़कों को सुरक्षित बनाने की दिशा में ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है. वर्षों से शहर में चल रही ऑटो चालकों की मनमानी अब थमती नजर आ रही है. ओवरलोडिंग, अवैध सीटें, तय रूट से बाहर संचालन जैसे मामलों पर लगाम लगाने के लिए शहरभर में सख्त अभियान चलाया जा रहा है. ये सिर्फ जुर्माना भर नहीं, बल्कि नियमों की अनदेखी पर दी जा रही एक सख्त चेतावनी है.
हर दिन हो रही सघन जांच
ट्रैफिक पुलिस की टीम रोजाना साहिबाबाद, वैशाली, राजनगर, मोहन नगर, लोनी और कौशांबी जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चला रही है. पिछले एक सप्ताह के भीतर 500 से अधिक चालकों के चालान काटे जा चुके हैं, वहीं 150 से ज्यादा ऑटो जब्त किए गए हैं. इस मुहिम का मकसद न सिर्फ नियमों का पालन करवाना है, बल्कि सड़क पर आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी है.
बढ़ती ओवरलोडिंग बनी चिंता का विषय
शहर में लंबे समय से यह देखने को मिल रहा है कि 3 सीटर ऑटो में 6-7 सवारियां ठूंस-ठूंस कर बैठाई जाती हैं. नतीजतन यात्री असहज तो होते ही हैं, दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि कई ऑटो में अवैध रूप से अतिरिक्त सीटें लगाई गई हैं, जो पूरी तरह गैरकानूनी है और इस पर अब सीधे कार्रवाई की जा रही है.
ADCP ट्रैफिक ने दी सख्त चेतावनी
एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद के मुताबिक, यह अभियान आगे भी बिना किसी रुकावट के जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि सिर्फ बीते एक महीने में ही 4000 से अधिक चालान किए जा चुके हैं. भविष्य में यदि कोई ऑटो चालक नियमों की अनदेखी करता पाया गया, तो उसके खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार का किसानों के लिए बड़ा ऐलान, लागू होगी 'वन क्लस्टर-वन पंचायत' योजना, प्राकृतिक खेती को मिलेगा बढ़ावा