अब समंदर की लहरों से नहीं, फाइटर जेट्स की दहाड़ से डरते हैं दुश्मन; ये है टॉप 6 की लिस्ट

    एयरक्राफ्ट कैरियर अब सिर्फ तैरते किले नहीं हैं, ये चलते-फिरते हवाई अड्डे हैं, और इनसे ऑपरेट होने वाले कैरियर-बेस्ड फाइटर जेट्स किसी भी देश की ताकत का असली चेहरा बन चुके हैं.

    top 6 fighter jets list
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    कभी जहाज से तोपें दागी जाती थीं, अब वहीं से उड़ते हैं ऐसे फाइटर जेट्स जो हवा में मिसाइल दागते हैं, जमीन पर बम बरसाते हैं और समंदर में दुश्मनों के जहाज डुबो देते हैं. एयरक्राफ्ट कैरियर अब सिर्फ तैरते किले नहीं हैं — ये चलते-फिरते हवाई अड्डे हैं, और इनसे ऑपरेट होने वाले कैरियर-बेस्ड फाइटर जेट्स किसी भी देश की ताकत का असली चेहरा बन चुके हैं.

    तो चलिए मिलते हैं दुनिया के उन 6 सबसे ताकतवर फाइटर जेट्स से जो एयरक्राफ्ट कैरियर से उड़ान भरते हैं और तीनों मोर्चों – हवा, पानी और ज़मीन – पर कहर बरपाते हैं.

    1. Shenyang J-15 (चीन) – भारी है, मगर भूखा नहीं

    ‘Flying Shark’ नाम से फेमस J-15, चीन की नौसेना का पहला असली कैरियर-बेस्ड फाइटर जेट है. इसकी डिजाइन रूस के Su-33 पर आधारित है, लेकिन इसे चीन ने खुद मॉडिफाई किया है.

    • ऑपरेटिंग बेस: Liaoning और Shandong जैसे चीनी कैरियर
    • रोल: एयर-टू-एयर फाइट, एंटी-शिप स्ट्राइक
    • कमजोरी: भारी होने की वजह से इसकी रेंज और लोड-कैपेसिटी थोड़ी सीमित है
    • ताकत: तेज, टिकाऊ और समुद्री ऑपरेशन के लायक

    J-15 भले ही टॉप फाइव में ना आता हो, लेकिन चीन के लिए यह एक मजबूती की नींव है.

    2. MiG-29K (रूस/भारत) – भारतीय समंदर का तेज शिकारी

    MiG-29K भारत और रूस दोनों की नौसेनाओं का भरोसेमंद वॉरबर्ड है. ये भारतीय एयरक्राफ्ट कैरियर INS Vikramaditya और INS Vikrant से उड़ता है.

    • टॉप स्पीड: Mach 2
    • हथियार: R-77, R-73 मिसाइलें, और एंटी-शिप बम
    • खासियत: मरीन वातावरण के लिए तैयार किया गया स्ट्रॉन्ग अंडरबेली और फोल्डिंग विंग्स
    • रोल: मल्टी-रोल फाइटर – डॉगफाइट से लेकर डीप-स्ट्राइक तक सबकुछ

    भारत ने इसे दशकों से ऑपरेट किया है और ये आज भी भारतीय समुद्री ताकत का प्रमुख हिस्सा है.

    3. Rafale M (फ्रांस) – स्टाइल में मारने वाला फाइटर

    Rafale M सिर्फ खूबसूरत नहीं, खतरनाक भी है. फ्रेंच कैरियर Charles de Gaulle से ऑपरेट होने वाला यह जेट मल्टी-थ्रेट सिचुएशन में शानदार साबित हुआ है.

    • हथियार: Meteor मिसाइल, SCALP-EG क्रूज, Exocet
    • रोल: एयर सुपीरियॉरिटी, डीप-स्ट्राइक, एंटी-शिप, न्यूक्लियर डिलीवरी
    • खासियत: हवा में एक साथ कई टारगेट पर अटैक करने की क्षमता

    भारत भी इसकी कैरियर-बेस्ड वैरिएंट को अपने भविष्य के नौसैनिक बेड़े में शामिल करने जा रहा है.

    4. F/A-18E/F Super Hornet (अमेरिका) – हर मिशन का मास्टर

    सुपर हॉर्नेट अमेरिकी नेवी का सबसे भरोसेमंद कैरियर-बेस्ड फाइटर है. ये हर मौसम, हर मिशन, हर मोर्चे के लिए फिट बैठता है.

    • स्पीड: Mach 1.8
    • रेंज: 2,346 किमी
    • हथियार: AIM-120 AMRAAM, AGM-84 हारपून, JDAM, LGBs
    • खासियत: एडवांस्ड एवियोनिक्स और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम

    इसने दुनियाभर के कई युद्धों में हिस्सा लिया है और इसकी रिप्लेसमेंट तक फाइनल नहीं हुई — यही इसकी क्वालिटी की गारंटी है.

    5. F-35B Lightning II (अमेरिका) – स्टील्थ का जादूगर

    F-35B एक ऐसा फाइटर है जो सीधा कैरियर से ऊपर उठता है — STOVL (Short Takeoff and Vertical Landing) टेक्नोलॉजी इसे बाकी सबसे अलग बनाती है.

    • जेनरेशन: 5th Gen स्टील्थ फाइटर
    • रोल: मल्टी-रोल – ISR, एयरस्ट्राइक, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर
    • खासियत: दुश्मन के रडार पर दिखे बिना ऑपरेट करना
    • हथियार: AIM-9X, GBU-53, SDBs, और इंटरनल वेपन बे

    F-35B को अमेरिका के अलावा ब्रिटेन, जापान और इटली जैसे देश भी अपने कैरियर से ऑपरेट कर रहे हैं.

    6. Shenyang J-35 (चीन) – स्टील्थ का अगला चेहरा

    J-35 चीन का अगला कदम है — एक फुल-फ्लेज्ड 5th जेनरेशन कैरियर स्टील्थ फाइटर. अभी यह पूरी तरह से सर्विस में नहीं है, लेकिन इसके ट्रायल्स और डिजाइन इसे फ्यूचर का गेम-चेंजर बनाते हैं.

    • इंजन: ट्विन इंजन स्टील्थ डिज़ाइन
    • रोल: मल्टी-रोल – एयरस्ट्राइक, इलेक्ट्रॉनिक अटैक, डॉगफाइट
    • हथियार: इंटरनल वेपन बे, स्टील्थ मिसाइल्स
    • लक्ष्य: अमेरिका के F-35B को टक्कर देना

    चीन इस जेट को अपने कैरियर्स Fujian और Type-003 जैसे नए प्लेटफॉर्म्स से ऑपरेट करने की तैयारी में है.

    तो असली बादशाह कौन?

    हर जेट का अपना रोल है, अपनी ताकत है, और अपनी कमजोरी भी. लेकिन अगर बात टेक्नोलॉजी, स्टील्थ, पेलोड, और ऑपरेशनल फ्लेक्सिबिलिटी की हो, तो F-35B और Super Hornet अभी भी दुनिया के सबसे भरोसेमंद कैरियर फाइटर्स हैं.

    ये भी पढ़ेंः सीरिया का राष्ट्रपति अल शरा लापता, इदलिब शहर में भागने की चर्चा; जानिए क्या है पूरा मामला