Top 5 Predictions for 2025: क्या आप यकीन करेंगे अगर कोई कहे कि साल 2025 दुनिया की तबाही की शुरुआत का साल हो सकता है? इतिहास गवाह है कि कुछ भविष्यवक्ताओं की कही गई बातें समय के साथ सच साबित होती आई हैं. ऐसे ही दो नाम आज भी रहस्य और विश्वास के केंद्र में हैं. फ्रांस के महान भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस और बुल्गारिया की रहस्यमयी संत बाबा वेंगा. दोनों भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके द्वारा की गई भविष्यवाणियों ने समय-समय पर दुनिया को चौंकाया है.
अब नजरें टिकी हैं साल 2025 पर. ये साल कई भविष्यवाणियों के लिहाज से बेहद डरावना बताया जा रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर ऐसी कौन-सी पांच भविष्यवाणियां हैं, जिनसे पूरी दुनिया सहमी हुई है.
1. दुनिया के अंत की शुरुआत
दुनिया का अंत.. बाबा वेंगा की सबसे खतरनाक भविष्यवाणी यही है. उनके अनुसार, 2025 में यूरोप में एक भीषण संघर्ष शुरू होगा, जो न केवल महाद्वीप को हिला देगा, बल्कि इसकी लपटों में पूरी दुनिया झुलस जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि यह संघर्ष तीसरे विश्वयुद्ध का रूप ले सकता है और यही मानव सभ्यता के अंत की शुरुआत होगी.

2. खतरनाक गर्म हवाएं और जलवायु परिवर्तन
नास्त्रेदमस ने 2025 को जलवायु के लिहाज से एक विनाशकारी साल बताया है. उन्होंने कहा कि इस साल धरती पर ऐसी गर्म हवाएं चलेंगी जो पहले कभी महसूस नहीं की गई होंगी. खासतौर पर यूरोप इस जलवायु परिवर्तन की मार सबसे ज्यादा झेलेगा.
3. नई महामारी का खतरा
नास्त्रेदमस ने इंग्लैंड में एक नई महामारी संभवतः प्लेग जैसी बीमारी फैलने की आशंका जताई थी. उन्होंने भविष्यवाणी की कि इस महामारी से हजारों लोग जान गंवा सकते हैं. यह बीमारी न केवल इंग्लैंड, बल्कि अन्य यूरोपीय देशों में भी फैल सकती है.

4. जमीन को लेकर युद्ध
2025 में इंग्लैंड और उसके पड़ोसी देशों जैसे इटली, जर्मनी, स्कॉटलैंड और वेल्स के बीच ज़मीन को लेकर एक बड़ा संघर्ष होने की संभावना है. यह युद्ध सीमाओं को फिर से खींच सकता है और कई देशों को इसकी चपेट में ला सकता है.
5. मानवता का अंत: 5079 तक पूरी समाप्ति
बाबा वेंगा ने दावा किया था कि 2025 से शुरू होने वाला विनाश, मानवता को धीरे-धीरे खत्म कर देगा और अंततः साल 5079 में मानव जाति का पूरी तरह से अंत हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस की अगली लहर को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, पहले से भी ज्यादा विनाशकारी होगी महामारी