Most Powerful Air Force in World: लड़ाकू विमानों और वायुसेना की ताकत किसी भी देश की सैन्य शक्ति का असली परिचायक होती है. वायुसेना के पास जितने ज्यादा और बेहतर एयरक्राफ्ट होते हैं, उतनी ही मजबूत उसकी सैन्य शक्ति मानी जाती है. आइए जानते हैं दुनिया की 5 सबसे बड़ी वायुसेनाओं के बारे में और उन देशों की वायुशक्ति को, जिन्होंने युद्ध के मैदान में अपनी श्रेष्ठता साबित की है.

1. अमेरिका
अमेरिका के पास दुनिया की सबसे बड़ी वायुसेना है, जिसमें 14,486 एयरक्राफ्ट शामिल हैं. इसमें अमेरिकी वायुसेना, सेना, नौसेना और मरीन के एयरक्राफ्ट शामिल हैं, जिनकी कुल संख्या 5057, 5714, 2438 और 1277 है. अमेरिका का हवाई बेड़ा पूरी दुनिया में सबसे शक्तिशाली माना जाता है.

2. रूस
रूस के पास 4211 एयरक्राफ्ट हैं, जिसमें 3908 वायुसेना के और 303 नौसेना के हैं. रूस अपनी वायुसेना को आधुनिक तकनीकों से लैस करता है और दुनिया में इसे एक प्रमुख सैन्य शक्ति के रूप में देखा जाता है.

3. चीन
चीन के पास 3304 एयरक्राफ्ट हैं. इसमें 2010 चीनी वायुसेना के हैं, जिनकी वजह से यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी वायुसेना बनता है.

4. भारत
भारत के पास 2296 एयरक्राफ्ट हैं, जिसमें भारतीय वायुसेना के पास 1776, थलसेना के पास 267 और नौसेना के पास 253 एयरक्राफ्ट हैं. भारत की वायुसेना अपनी ताकत और रणनीतिक क्षमता के लिए प्रमुख मानी जाती है.

5. जापान
जापान के पास 1459 एयरक्राफ्ट हैं, जो इसे दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी वायुसेना बनाता है. इसमें जापानी वायुसेना के पास 750 और जापानी सेना के पास 410 एयरक्राफ्ट हैं.
ये भी पढ़ें: कुदरत का कहर! आसमानी बिजली गिरने से हर साल दुनिया में होता है कितना नुकसान? जानकर रह जाएंगे दंग