टाइगर श्रॉफ के हत्या की सुपारी की फैलाई गई झूठी खबर, अब पुलिस ने लिया एक्शन

    बॉलीवुड सितारों को धमकियां मिलना कोई नई बात नहीं है. सोशल मीडिया से लेकर फोन कॉल्स तक, आए दिन सेलेब्रिटीज को डराने-धमकाने की कोशिश की जाती है. हाल ही में ऐसा ही एक मामला एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ को लेकर सामने आया, जिसने मुंबई पुलिस को भी अलर्ट कर दिया.

    टाइगर श्रॉफ के हत्या की सुपारी की फैलाई गई झूठी खबर, अब पुलिस ने लिया एक्शन
    Image Source: Social Media

    बॉलीवुड सितारों को धमकियां मिलना कोई नई बात नहीं है. सोशल मीडिया से लेकर फोन कॉल्स तक, आए दिन सेलेब्रिटीज को डराने-धमकाने की कोशिश की जाती है. हाल ही में ऐसा ही एक मामला एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ को लेकर सामने आया, जिसने मुंबई पुलिस को भी अलर्ट कर दिया.

    दरअसल, पुलिस को एक शख्स ने फोन कर बताया कि उसे एक सिक्योरिटी एजेंसी के मालिक ने टाइगर श्रॉफ की हत्या की सुपारी दी है. फोन करने वाले ने दावा किया कि उसे इस काम के लिए दो लाख रुपये नकद और हथियार भी मुहैया कराए गए हैं. लेकिन जब पुलिस ने जांच शुरू की तो सच कुछ और ही निकला.

    निकला झूठा अलार्म, पंजाब से हुई गिरफ्तारी

    जांच में सामने आया कि यह पूरा मामला एक मनगढ़ंत कहानी थी, जिसे आरोपी ने अपने मैनेजर और सुपरवाइजर को फंसाने के लिए गढ़ा था. पुलिस ने आरोपी की पहचान मनीष कुमार सुजिंदर सिंह (उम्र 35 वर्ष) के रूप में की है, जिसे पंजाब के कपूरथला से गिरफ्तार कर लिया गया.

    मनीष मुंबई में एक सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड की नौकरी करता था. लगातार छुट्टियों और काम में लापरवाही के चलते उसकी सैलरी रोकी जा रही थी, जिससे नाराज होकर उसने अपने अफसरों को सबक सिखाने की योजना बनाई – और बना दी ये फर्जी मर्डर सुपारी की कहानी.

    अब खुद फंसा फंसाने की कोशिश में

    मुंबई पुलिस ने मनीष के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353 (2), 212 और 217 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. अधिकारियों ने बताया कि यह एक गंभीर अपराध है क्योंकि इससे एक सेलिब्रिटी की जान को लेकर अफवाह फैली, जिससे पब्लिक और मीडिया में अफरा-तफरी मच गई.

    ‘बागी 4’ में बिजी हैं टाइगर

    इस पूरे घटनाक्रम के दौरान टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म का फर्स्ट पोस्टर शेयर किया था. एक्शन से भरपूर यह फिल्म सितंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.

    यह भी पढ़े: 'आतंकवाद का भी धर्म होता है...'पहलगाम में हुए हमले पर कंगना रनौत का बयान