Thug Life: कमल हासन, मणिरत्नम और एआर रहमान की गैंगस्टर फिल्म से पहला गाना 'जिंगुचा' हुआ रिलीज

    Thug Life Song Launch: लंबे समय से इंतजार की जा रही कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ ने आखिरकार अपनी पहली झलक दुनिया के सामने रख दी है. शुक्रवार को चेन्नई में आयोजित भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म से जुड़ी कई अहम जानकारियां साझा की गईं.

    Thug Life: कमल हासन, मणिरत्नम और एआर रहमान की गैंगस्टर फिल्म से पहला गाना 'जिंगुचा' हुआ रिलीज
    Image Source: Social Media

    Thug Life Song Launch: लंबे समय से इंतजार की जा रही कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ ने आखिरकार अपनी पहली झलक दुनिया के सामने रख दी है. शुक्रवार को चेन्नई में आयोजित भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म से जुड़ी कई अहम जानकारियां साझा की गईं. इस मौके पर मंच पर मौजूद थे सिनेमा जगत के तीन दिग्गज – कमल हासन, निर्देशक मणिरत्नम, और संगीत उस्ताद ए.आर. रहमान.

    पहला गाना जिंगुचा लॉन्च

    प्रेस मीट के दौरान फिल्म का पहला गाना ‘जिंगुचा’ भी लॉन्च किया गया, जिसे लेकर पहले से ही सोशल मीडिया पर काफी उत्साह बना हुआ है. इस एनर्जेटिक ट्रैक को “ठग्स का वेडिंग एंथम” कहा जा रहा है, और इसमें कोरियोग्राफी की कमान संभाली है कृति महेश मिद्या ने. गाने में रहमान की धुनों के साथ-साथ एक स्टाइलिश विज़ुअल ट्रीट का वादा किया गया है.

    कहानी नहीं, एक एक्सपीरियंस होगी ‘ठग लाइफ’

    ‘ठग लाइफ’ एक गैंगस्टर एक्शन ड्रामा है, जिसका निर्देशन कर रहे हैं मणिरत्नम, और इसे लिखा भी उन्होंने कमल हासन के साथ मिलकर. यह फिल्म ना सिर्फ बड़े स्केल पर बनी है, बल्कि इसे लेकर फिल्म इंडस्ट्री में काफी उम्मीदें भी हैं. इस फिल्म को राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मद्रास टॉकीज़, और रेड जायंट मूवीज़ ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. 

    स्टारकास्ट जो हर फ्रेम को खास बनाएगी

    फिल्म की कास्टिंग भी उतनी ही दमदार है. मुख्य भूमिका में हैं कमल हासन, और उनके साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे सिलाम्बरासन टीआर, त्रिषा कृष्णन, अशोक सेलवन, नस्सर, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अली फज़ल, पंकज त्रिपाठी, और सान्या मल्होत्रा. इस पैन-इंडियन कास्ट के चलते फिल्म को देशभर में एक खास पहुंच मिलने वाली है.

    कमल हासन की 234वीं फिल्म – एक खास मील का पत्थर

    दिलचस्प बात ये है कि ‘ठग लाइफ’ कमल हासन के करियर की 234वीं फिल्म है. फिल्म की घोषणा नवंबर 2022 में हुई थी, और तभी से इस प्रोजेक्ट को लेकर जबरदस्त चर्चा है. पिछले महीने कमल हासन, रहमान और मणिरत्नम की एक साथ मौजूदगी ने इस फिल्म को लेकर सस्पेंस और भी बढ़ा दिया था. कमल हासन और मणिरत्नम की यह जोड़ी 38 साल बाद एक बार फिर साथ आ रही है. इन दोनों की पिछली फिल्म नायकन (1987) एक क्लासिक मानी जाती है, और ठग लाइफ से भी वैसी ही उम्मीदें लगाई जा रही हैं.

    रिलीज डेट नोट कर लीजिए

    यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 5 जून 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. मणिरत्नम की डायरेक्शन, एआर रहमान का संगीत और कमल हासन का अभिनय – ये तिकड़ी एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है. ठग लाइफ के फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है. मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम द्वारा निर्देशित और दिग्गज एक्टर कमल हासन द्वारा सह-लिखित गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म ठग लाइफ का पहला गाना आज, 18 अप्रैल 2025 को दोपहर ठीक 12:34 बजे रिलीज़ किया जाएगा.

    ए-आर रहमान ने दिया म्यूजिक


    इस गाने का नाम "जिंगुचा" है, जिसे “ठग्स की शादी का एंथम” कहा जा रहा है. यह एक एनर्जेटिक और स्टाइलिश डांस नंबर होगा, जिसकी कोरियोग्राफी जानी-मानी कोरियोग्राफर कृति महेश मिद्या ने की है. मेकर्स ने एक टीज़र के साथ लिखा, "The Thugs arrive today. Hook step hits, Vibe shifts", जो गाने के जोशीले और मस्त अंदाज़ की ओर इशारा करता है. इस गाने में संगीत दिया है म्यूजिक के जादूगर ए.आर. रहमान ने, जिससे दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. यह गाना इस फिल्म की पहली झलक होगी, जो इस बड़ी टीमवर्क का म्यूजिकल अंदाज़ में परिचय कराएगा.

    ठग लाइफ की दमदार स्टारकास्ट

    फिल्म में एक से बढ़कर एक कलाकार नजर आएंगे कमल हासन, सिलंबरासन टीआर, तृषा कृष्णन, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जोजू जॉर्ज, अभिरामी, और नासर. इसके अलावा बॉलीवुड से अली फ़ज़ल, पंकज त्रिपाठी, और सान्या मल्होत्रा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं, जिससे यह एक पैन-इंडिया फिल्म बन गई है. यह फिल्म खास इसलिए भी है क्योंकि इसमें मणिरत्नम और कमल हासन करीब 38 साल बाद साथ काम कर रहे हैं. इन दोनों ने आखिरी बार 1987 में सुपरहिट फिल्म नायकन में साथ काम किया था. फिल्म को राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मद्रास टॉकीज़ और रेड जाइंट मूवीज़ मिलकर बना रहे हैं. ठग लाइफ को 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में भव्य रूप से रिलीज़ किया जाएगा.