जनवरी का महीना जहां फिल्मों से भरा रहा, वहीं फरवरी 2026 हिंदी सिनेमा प्रेमियों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाला है. अगले महीने थिएटर्स में हर जॉनर की फिल्में दस्तक देने जा रही हैं- फैमिली एंटरटेनर, रोमांटिक ड्रामा, कॉमेडी, थ्रिलर, एक्शन और ऐतिहासिक सिनेमा तक. यानी चाहे आप हल्की-फुल्की कॉमेडी पसंद करते हों या गंभीर विषयों पर बनी दमदार कहानियां, फरवरी में सबके लिए कुछ न कुछ खास मौजूद रहेगा.
आइए जानते हैं फरवरी 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली 8 बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्मों के बारे में, उनकी कहानियों और रिलीज डेट के साथ.
वध 2
साल 2022 में आई फिल्म वध की सफलता के बाद अब इसका सीक्वल ‘वध 2’ दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार है. संजय मिश्रा और नीना गुप्ता एक बार फिर दमदार भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म लव रंजन द्वारा निर्मित है और निर्देशन की कमान जसपाल सिंह संधू ने संभाली है.
फिल्म का प्रीमियर 56वें IFFI 2025 में हुआ था, जहां इसे दर्शकों और समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. गहरी कहानी और मजबूत अभिनय के कारण यह फरवरी की सबसे चर्चित फिल्मों में गिनी जा रही है.
भाबीजी घर पर हैं! फन ऑन द रन
लोकप्रिय टीवी शो भाबीजी घर पर हैं! अब बड़े पर्दे पर हंसी का डोज लेकर आ रहा है. शशांक बाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शो के पसंदीदा कलाकार आसिफ शेख, शुभांगी अत्रे, रोहिताश्व गौड़ और विदिशा श्रीवास्तव नजर आएंगे.
यह एक हल्की-फुल्की फैमिली एंटरटेनर फिल्म है, जो दर्शकों को टीवी शो जैसी कॉमेडी का मजा सिनेमाघरों में देने वाली है.
पारो पिनाकी की कहानी
यह फिल्म एक अनोखी और संवेदनशील प्रेम कहानी को दर्शाती है. कहानी पिनाकी, एक मैनहोल क्लीनर, और मरियम, एक सब्जी बेचने वाली लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है. दोनों की मुलाकातें ट्रेन के टॉयलेट में होती हैं और वहीं से उनका प्यार पनपता है.
जब एक दिन मरियम अचानक गायब हो जाती है, तो पिनाकी उसे खोजने के लिए एक खतरनाक सफर पर निकल पड़ता है. फिल्म में ईशिता सिंह और संजय बिश्नोई मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म सामाजिक मुद्दों के साथ रोमांस और थ्रिल को जोड़ती है.
तू या मैं
वैलेंटाइन वीक में रिलीज हो रही ‘तू या मैं’ एक रोमांटिक सर्वाइवल थ्रिलर है, जिसका निर्देशन बेजॉय नाम्बियार ने किया है. फिल्म दो सोशल मीडिया-दीवाने युवाओं की कहानी है, जो एक खतरनाक मगरमच्छ से सामना करते हैं.
फिल्म में शनाया कपूर और आदर्श गौरव लीड रोल में नजर आएंगे. इसके टीज़र ने पहले ही दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता पैदा कर दी है.
ओ रोमियो
शाहिद कपूर इस फिल्म में एक बार फिर बिंदास और बेबाक आशिक के रूप में लौट रहे हैं. अपने किरदार के लिए उन्होंने पूरी बॉडी पर टैटू भी बनवाए हैं. यह फिल्म एक्शन और थ्रिल से भरपूर है.
फिल्म में तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, विक्रांत मैसी, नाना पाटेकर, तमन्ना भाटिया और दिशा पटानी जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे. इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है.
वीर मुरारबाजी: द बैटल ऑफ पुरंदर
यह ऐतिहासिक फिल्म मुरारबाजी देशपांडे के जीवन और शौर्य पर आधारित है. फिल्म में अंकित मोहन, सौरभ राज जैन, संतोष जुवेकर और तनीषा अहम किरदार निभा रहे हैं.
अजय-अनिरुद्ध के निर्देशन में बनी यह फिल्म मराठा इतिहास और युद्ध गाथा को बड़े पर्दे पर जीवंत करने का प्रयास है.
दो दीवाने सहर में
संजय लीला भंसाली और निर्देशक रवि उदयवर की यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म एक अधूरी लेकिन खूबसूरत प्रेम कहानी पेश करती है. निर्माताओं ने इसे “दो दिल, एक सहर और एक अपूर्ण रूप से परिपूर्ण प्रेम कहानी” बताया है.
फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, मृणाल ठाकुर, इला अरुण, जॉय सेनगुप्ता और आयशा रज़ा नजर आएंगे.
बियॉन्ड द केरला स्टोरी
द केरला स्टोरी की अगली कड़ी ‘बियॉन्ड द केरला स्टोरी’ और भी गहरी और दर्दनाक सच्चाइयों को सामने लाने का दावा करती है. सनशाइन पिक्चर्स लिमिटेड द्वारा जारी मोशन पोस्टर ने फिल्म को लेकर चर्चा तेज कर दी है.
निर्माताओं के अनुसार, यह कहानी उन सच्चाइयों पर आधारित है जिन्हें दबाने की कोशिश की गई, लेकिन जो खत्म नहीं हुईं.
ये भी पढ़ें- आज से ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप का आगाज, कैसा है टीम इंडिया का स्क्वॉड? जानें कब और कहां देख सकते हैं मैच