क्या बंद होने वाली हैं ये 15 नौकरियां? मंडरा रहा खतरा; डरा रही इकोनोमिक फोरम की रिपोर्ट

तेजी से बदलती दुनिया में टेक्नोलॉजी अब सिर्फ हमारी सहूलियत नहीं रही, बल्कि यह नौकरी के बाजार की दिशा भी तय कर रही है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेशन ने काम करने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है.

These 15 jobs will be vanish in 2030 world economic forum report
Image Source: Social Media

तेजी से बदलती दुनिया में टेक्नोलॉजी अब सिर्फ हमारी सहूलियत नहीं रही, बल्कि यह नौकरी के बाजार की दिशा भी तय कर रही है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेशन ने काम करने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है. एक तरफ नई तकनीकों ने कई नए करियर विकल्प खोले हैं, तो दूसरी तरफ कई पारंपरिक नौकरियों के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यही वजह है कि आज नौकरीपेशा लोगों के मन में सबसे बड़ा डर यही है कि कहीं उनकी जॉब आने वाले समय में बेकार न हो जाए.

इसी चिंता को ध्यान में रखते हुए वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने अपनी ताजा Future of Jobs Report जारी की है. इस रिपोर्ट में साल 2030 तक जॉब मार्केट में होने वाले बड़े बदलावों, उभरते सेक्टर्स और खत्म होती नौकरियों का विस्तृत आकलन किया गया है.

भविष्य में किन क्षेत्रों में बनेंगे ज्यादा मौके

रिपोर्ट के मुताबिक तकनीकी प्रगति, डिजिटलाइजेशन और AI के बढ़ते इस्तेमाल के बावजूद कुछ ऐसे सेक्टर हैं, जहां रोजगार के अवसर बढ़ने की पूरी संभावना है. खास तौर पर एग्रीकल्चर सेक्टर में आधुनिक तकनीकों के साथ नए तरह के रोल सामने आ सकते हैं. इसके अलावा ड्राइविंग से जुड़े प्रोफेशन, एप्लीकेशन डेवलपमेंट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और हायर एजुकेशन से जुड़े टीचिंग प्रोफेशन में भी ग्रोथ देखने को मिल सकती है. हेल्थकेयर सेक्टर को लेकर रिपोर्ट में खास तौर पर उम्मीद जताई गई है. नर्सिंग प्रोफेशनल्स और मेडिकल स्टाफ की मांग आने वाले सालों में और बढ़ सकती है. वहीं टेक्नोलॉजी से जुड़े रोल्स में स्किल्ड लोगों की जरूरत लगातार बनी रहने वाली है, जिससे इस फील्ड में करियर बनाने वालों के लिए अच्छे मौके रहेंगे.

इन नौकरियों पर बढ़ सकता है संकट

जहां कुछ सेक्टर्स में ग्रोथ की उम्मीद है, वहीं कई नौकरियां ऐसी भी हैं, जिन पर AI और ऑटोमेशन की वजह से खतरा मंडरा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार कैशियर, टिकट कलेक्टर, डेटा एंट्री क्लर्क और प्रिंटिंग से जुड़े काम तेजी से मशीनों के हवाले होते जा रहे हैं. इसी तरह सिक्योरिटी गार्ड, अकाउंटेंट्स और कुछ हद तक ग्राफिक डिजाइनर्स जैसी भूमिकाओं में भी रोजगार के अवसर कम हो सकते हैं. इसका मुख्य कारण यह है कि सॉफ्टवेयर और AI टूल्स अब इन कामों को इंसानों की तुलना में ज्यादा तेज, सटीक और कम लागत में करने लगे हैं. कंपनियां लागत घटाने और प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए ऑटोमेशन की तरफ तेजी से बढ़ रही हैं.

क्यों अहम है यह रिपोर्ट

Future of Jobs Report 2025 में दुनिया भर की एक हजार से ज्यादा कंपनियों की राय शामिल की गई है. इसमें उनके आने वाले वर्षों की प्लानिंग, टेक्नोलॉजी में निवेश और जरूरी स्किल्स का विश्लेषण किया गया है. इस रिपोर्ट का मकसद सिर्फ खतरे दिखाना नहीं, बल्कि लोगों, कंपनियों और सरकारों को समय रहते भविष्य के लिए तैयार करना है. अगर आप ऐसे सेक्टर में काम कर रहे हैं, जहां नौकरियों पर खतरा बताया गया है, तो घबराने की बजाय इसे चेतावनी की तरह लेना बेहतर होगा. नए दौर में वही लोग आगे रहेंगे, जो समय के साथ नई स्किल्स सीखेंगे और खुद को अपडेट रखेंगे. बदलती टेक्नोलॉजी के साथ तालमेल बिठाना ही आने वाले समय में सुरक्षित और सफल करियर की सबसे बड़ी कुंजी साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: