द किंग इज बैक... ODI में फिर विराट कोहली बने नंबर 1 बल्लेबाज, रोहित शर्मा को पछाड़ा

    Virat Kohli ODI Ranking: क्रिकेट की दुनिया में जब भी निरंतरता, क्लास और बड़े मौकों की बात होती है, विराट कोहली का नाम अपने आप सामने आ जाता है. एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया है कि फॉर्म अस्थायी हो सकता है, लेकिन क्लास हमेशा कायम रहती है.

    The King is back Virat Kohli again became the number 1 batsman in ODI overtook Rohit Sharma
    Image Source: Social Media

    Virat Kohli ODI Ranking: क्रिकेट की दुनिया में जब भी निरंतरता, क्लास और बड़े मौकों की बात होती है, विराट कोहली का नाम अपने आप सामने आ जाता है. एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया है कि फॉर्म अस्थायी हो सकता है, लेकिन क्लास हमेशा कायम रहती है. 1,403 दिनों के लंबे इंतज़ार के बाद विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपनी बादशाहत वापस हासिल कर ली है और आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं. क्रिकेट फैंस के लिए यह पल किसी जश्न से कम नहीं है, ‘द किंग इज बैक’ पूरी मजबूती के साथ.

    न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली ने जिस तरह बल्लेबाजी की, उसने उनके आलोचकों को भी जवाब दे दिया. 91 गेंदों पर 93 रनों की शानदार पारी खेलते हुए कोहली ने भारत को 300 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाया. यह पारी सिर्फ रन बनाने तक सीमित नहीं थी, बल्कि इसमें संयम, आक्रामकता और मैच को अंत तक ले जाने की उनकी पहचान साफ झलक रही थी. इसी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

    शानदार फॉर्म में चल रहे हैं विराट

    हालिया समय में विराट कोहली का बल्ला लगातार आग उगल रहा है. ऑस्ट्रेलिया में खेली गई 50 ओवर की सीरीज़ के बाद से उनकी पिछली पांच पारियों पर नजर डालें तो आंकड़े खुद कहानी बयां करते हैं, 74 नाबाद, 135, 102, 65 नाबाद और 93 रन. ये पारियां इस बात का संकेत हैं कि कोहली न सिर्फ रन बना रहे हैं, बल्कि बड़े और निर्णायक योगदान दे रहे हैं. 37 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस और भूख किसी युवा खिलाड़ी से कम नहीं दिखती.

    जुलाई 2021 के बाद शीर्ष पर वापसी

    विराट कोहली जुलाई 2021 के बाद पहली बार वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर लौटे हैं. वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ 300 रनों के लक्ष्य का सफल पीछा उनकी उसी क्लासिक बल्लेबाजी का नतीजा था, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. यह वापसी सिर्फ रैंकिंग की नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और लय की भी है.

    नंबर वन बनने की पुरानी कहानी

    कोहली ने पहली बार अक्टूबर 2013 में वनडे क्रिकेट में नंबर एक बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया था. तब से लेकर अब तक वह कुल 825 दिनों तक इस स्थान पर रह चुके हैं. सबसे ज्यादा दिनों तक नंबर वन रहने वाले बल्लेबाजों की सूची में कोहली फिलहाल 10वें स्थान पर हैं, जहां विव रिचर्ड्स, ब्रायन लारा और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों के नाम पहले से दर्ज हैं.

    विश्व क्रिकेट में फिर गूंजा विराट का नाम

    आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में विराट कोहली का शीर्ष पर पहुंचना सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह भारतीय क्रिकेट के लिए भी बड़ी खबर है. 1,403 दिनों बाद नंबर वन बनकर कोहली ने यह दिखा दिया है कि बड़े खिलाड़ी समय के साथ और भी खतरनाक हो जाते हैं.

    आंकड़ों में विराट की बादशाहत

    वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा दिनों तक नंबर एक रहने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली का नाम अब भी मजबूती से दर्ज है. 825 दिनों तक शीर्ष पर रहना इस बात का सबूत है कि उन्होंने लंबे समय तक विश्व क्रिकेट पर राज किया है और अब एक बार फिर उसी राह पर लौट आए हैं.

    ये भी पढ़ें- Lava का डुअल-डिस्प्ले स्मार्टफोन हुआ और भी किफायती, फीचर्स में देता है बड़ी कंपनियों को चुनौती