दिल्ली में इन विभागों के अधिकारियों की 15 सितंबर तक छुट्टियां रद्द, जानें सरकार ने क्यों लिया फैसला

    दिल्ली सरकार ने मानसून की तैयारी के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. तीन विभागों के अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक लगाई है.

    दिल्ली में इन विभागों के अधिकारियों की 15 सितंबर तक छुट्टियां रद्द, जानें सरकार ने क्यों लिया फैसला
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    दिल्ली सरकार ने मानसून की तैयारी के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. तीन विभागों के अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक लगाई है. इसमें लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग शामिल हैं. सरकार ने अधिकारियों की छुट्टियों पर 15 सितंबर तक रोक लगाई है. इस संबंध में एक आदेश भी जारी किया गया है.

    सरकार के आदेश में क्या है?

    सरकार ने अपने आदेश मे कहा कि मानसून नजदीक आ रहा है, इसलिए नालों की सफाई, जलभराव और बाढ़ को रोकने, सड़कों की मरम्मत और शहर भर में सड़कों एवं नालों में जमे मलबे तथा गाद को हटाने के लिए बड़े पैमाने पर काम करना होगा. अधिकारियों ने सामान्य प्रशासन विभाग यानी जीएडी ने बताया कि अत्यंत चिकित्सीय आपात स्थिति को छोड़कर 15 सितंबर तक जूनियर इंजीनियर और उससे ऊपर के किसी भी लेवल के किसी भी कर्मचारी को छुट्टी की अनुमति नहीं दी जाएगी.    

    1,400 किलोमीटर नालों की सफाई 31 मई तक कर दी जाएगी- प्रवेश वर्मा

    जल एवं लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत सभी 1,400 किलोमीटर नालों की सफाई 31 मई तक कर दी जाएगी और अन्य एजेंसियां ​​भी अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत नालों की सफाई के लिए काम कर रही हैं.

    ये भी पढें:भारत के खौफ से बिलावल ने लंगोट संभाल लिए, मुनीर भी बुर्के में घुसा! LoC पर बढ़ा तनाव