नई दिल्ली: भारत ने रक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. देश की स्वदेशी तकनीक से विकसित 'आकाश प्राइम' एयर डिफेंस सिस्टम का लद्दाख में सफल परीक्षण किया गया है. इस प्रणाली ने ऊंचाई पर उड़ते दो ड्रोन को भेदकर अपनी क्षमता साबित की है. इस उपलब्धि से भारत की रक्षा प्रणाली मजबूत होने के साथ ही देश की आत्मनिर्भरता को भी बल मिला है.