ये हमेशा इक्कीस का रहेगा... धर्मेंद्र के निधन के बीच उनकी नई फिल्म का पोस्टर हुआ जारी, फैंस हुए भावुक

    Dharmendra New Movie: बॉलीवुड के ‘हीमैन’ कहे जाने वाले धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे. 89 साल की उम्र में उनका निधन सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के लिए नहीं, बल्कि उन करोड़ों दिलों के लिए भी भारी सदमा है जो उन्हें पर्दे पर देखकर बड़े हुए. 

    the demise of Dharmendra the poster of his new film Ikkis was released, fans became emotional.
    Image Source: Social Media

    Dharmendra New Movie: बॉलीवुड के ‘हीमैन’ कहे जाने वाले धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे. 89 साल की उम्र में उनका निधन सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के लिए नहीं, बल्कि उन करोड़ों दिलों के लिए भी भारी सदमा है जो उन्हें पर्दे पर देखकर बड़े हुए. 

    धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के वो सितारे थे, जिनका नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती थी और पर्दे पर उनकी मौजूदगी देखते ही दिल झूम उठता था. वे लगभग छह दशकों तक बॉलीवुड के सबसे चमकते सितारों में से रहे, और अब जाते-जाते भी उन्होंने फैंस के दिल में अपने लिए अमर याद छोड़ दी है.

    धर्मेंद्र की आखिरी स्क्रीन प्रेज़ेंस: फिल्म ‘इक्कीस’

    धर्मेंद्र जल्द ही बड़े पर्दे पर आखिरी बार दिखाई देंगे, फिल्म ‘इक्कीस’ में. यह फिल्म अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की है, जिसमें धर्मेंद्र एक बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. वे 1971 के युद्ध के नायक, परमवीर चक्र विजेता लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के पिता का किरदार निभा रहे हैं.

    धर्मेंद्र के निधन की खबर के बीच फिल्म मेकर्स ने उनका एक पोस्टर रिलीज किया, जिसने सोशल मीडिया पर भावनाओं का सैलाब ला दिया. इस पोस्टर में धर्मेंद्र की आवाज गूंजती है, एक ऐसी आवाज जिसे लोग हमेशा याद रखेंगे. स्क्रीन पर उनका इंटेंस लुक दिखाई देता है और बैकग्राउंड में उनकी भारी, भावनात्मक आवाज सुनाई देती है:

    “और ये बड़ा बेटा अरुण, ये हमेशा इक्कीस का रहेगा.”

    इस संवाद ने फैंस को भीतर तक झकझोर दिया. उनके गुजरने के बाद उनकी आखिरी आवाज सुनना किसी के लिए आसान नहीं रहा. हजारों लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं लिखीं, किसी ने कहा, “यही धर्मेंद्र की सबसे गहरी छाप है,” तो किसी ने लिखा, “आवाज़ सुनते ही दिल बैठ गया.”

    फैंस का दुख और यादें

    धर्मेंद्र सिर्फ एक अभिनेता नहीं थे; वे एक युग थे. उनकी लोकप्रियता इतनी गहरी थी कि जब वे बीमार पड़े, तब सोशल मीडिया उनकी सलामती की दुआओं से भर गया था. और अब जब वे दुनिया छोड़ गए हैं, फैन्स उनकी आखिरी झलक और आवाज को सबसे अनमोल याद के रूप में सहेज रहे हैं. हर पोस्ट, हर ट्वीट और हर श्रद्धांजलि में यही दिख रहा है, धर्मेंद्र ने दर्शकों के दिल में एक ऐसी जगह बनाई थी जिसे कोई भर नहीं पाएगा.

    फिल्म ‘इक्कीस’ की असली कहानी

    तीव्र भावनाओं और शौर्य से भरी ‘इक्कीस’ लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है. 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान सिर्फ 21 साल की उम्र में अरुण खेत्रपाल ने जिस बहादुरी का परिचय दिया था, वह भारतीय सेना के इतिहास में हमेशा दर्ज रहेगा. उनके टैंक की हालत खराब थी, वे जानते थे कि हालात उनके खिलाफ हैं लेकिन उन्होंने पीछे हटने से इनकार कर दिया और अंतिम सांस तक लड़ते रहे. उनकी वीरता ने उन्हें परमवीर चक्र दिलाया और भारतीय इतिहास में अमर कर दिया.

    फिल्म में अगस्त्य नंदा अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं. यह उनके करियर की पहली बड़ी ऐतिहासिक और भावनात्मक भूमिका है. साथ ही फिल्म में जयदीप अहलावत, दीपक डोबरियाल, विवान शाह और राहुल देव जैसे बेहतरीन कलाकार भी नजर आएँगे. अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया इसी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं.

    निर्देशन की कमान प्रसिद्ध निर्देशक श्रीराम राघवन ने संभाली है, जो अपनी गहरी, तीखी और प्रभावशाली कहानी कहने की शैली के लिए जाने जाते हैं. फिल्म 25 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.

    यह भी पढ़ें- गाली दी तो जवाब भी सार्वजनिक होगा... खेसारी पर फिर भड़के निरहुआ, कहा- वो पागल हो गए थे