Weather Update: देश में मौसम का मिजाज बेकाबू हो चुका है. एक ओर जहां उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी और लू से लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर कई इलाकों में तेज आंधी, बारिश और ओले गिरने से हालात बिगड़ रहे हैं. आइए जानते हैं देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम का हाल...
राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर:
राजस्थान में इन दिनों गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग ने गुरुवार 17 अप्रैल को जयपुर, जोधपुर समेत 17 जिलों में लू की चेतावनी दी है. इनमें से 4 जिलों में हालात इतने गंभीर हैं कि रेड अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार को जैसलमेर में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो पिछले 6 साल में अप्रैल का सबसे ज्यादा तापमान है. ये औसत से करीब 7 डिग्री ज्यादा है.
मध्य प्रदेश में गर्मी की वापसी:
हाल की बारिश के बाद अब यहां गर्मी ने दोबारा जोर पकड़ा है. बुधवार को राज्य के 9 शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया. सबसे गर्म शहर रहा रतलाम, जहां पारा 42.6 डिग्री तक पहुंचा. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में भी आज तापमान बढ़ने की संभावना है.
तेलंगाना ने लू को बताया आपदा, मदद का ऐलान:
तेलंगाना के 28 जिलों में अगले 15 दिनों तक लू चलने की आशंका है. हालात को देखते हुए सरकार ने लू को "आपदा" घोषित कर दिया है. साथ ही, अगर लू से किसी की जान जाती है, तो उसके परिवार को 4 लाख रुपये की मदद दी जाएगी. तेलंगाना ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.
उत्तर भारत में आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी:
मौसम विभाग ने यूपी, बिहार समेत 24 राज्यों में आंधी, तूफान और बारिश की संभावना जताई है. झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम और बिहार में भारी बारिश हो सकती है. छत्तीसगढ़ में ओले पड़ सकते हैं, जबकि बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है.
जम्मू में तेज हवाओं और बारिश से नुकसान:
बुधवार शाम जम्मू का मौसम अचानक खराब हो गया. तेज हवा और बारिश के चलते सिविल सचिवालय की दीवार का हिस्सा गिर गया, जिससे कई वाहन मलबे में दब गए. शहर में कई पेड़, मोबाइल टावर और बिजली के खंभे भी गिर गए. रामबन जिले में ओलों से कुछ जानवरों की मौत हो गई. वहीं, भूस्खलन के चलते जम्मू-पुंछ नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः भारतीय सेना डरा नहीं सकी... बलूचों का जिक्र कर आसिम मुनीर ने उगला जहर; कहा- तुम्हारी 10 नस्लें भी