Tej pratap Yadav Latest News: बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है. तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर ऐसा कदम उठाया है जिसने राजद परिवार और पूरे राजनीतिक परिदृश्य में नए सवाल खड़े कर दिए हैं. अपनी निजी जिंदगी को लेकर विवादों में घिरे तेज प्रताप ने अचानक ही अपने परिवार के कई सदस्यों के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल के आधिकारिक अकाउंट को भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अनफॉलो कर दिया है. यह कदम न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना है, बल्कि यह भी कहा जा रहा है कि तेज प्रताप के आगे भी बड़े राजनीतिक फैसले सामने आ सकते हैं.
राजद के अंदरूनी मतभेदों की खबर
तेज प्रताप के इस डिजिटल फैसले के बाद राजद के अंदरूनी मतभेदों की खबरें और भी मजबूत हो गई हैं. उनके अनफॉलो किए गए परिवार के सदस्यों में उनकी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती, राजलक्ष्मी यादव, हेमा यादव सहित अन्य शामिल हैं. इस फैसले को लेकर सियासी जानकार इसे पार्टी में गहराते विवाद और दूरियों का संकेत मान रहे हैं.
आगे क्या करेंगे तेजप्रताप?
तेज प्रताप यादव की राजनीति में वापसी और उनके फैसले बिहार के राजनीतिक समीकरणों को किस दिशा में ले जाएंगे, यह आने वाला समय ही बताएगा. फिलहाल, उनके हालिया संदेश – "सपनों को पाने की चाहत मेहनत को अपना साथी बना लेती है" – भी उनके मनोबल और आगे की रणनीति का संकेत माना जा रहा है. बिहार की राजनीति में तेज प्रताप के कदम लगातार चर्चा में बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें- कारगिल की बर्फीली चोटियों पर दुश्मनों की काल बनी भारतीय वायुसेना, जानें क्या था ऑपरेशन 'सफेद सागर'?