काशी विश्वनाथ मंदिर में बनाई रील, कहा - 'हर हर महादेव बोलना ही होगा..', अब किस नए पचड़े में फंस गए तेज प्रताप यादव

    Varanasi News: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार मामला न तो सियासी बयानबाजी से जुड़ा है और न ही पारिवारिक विवाद से. बल्कि इस बार विवाद की जड़ बना है एक वायरल वीडियो, जिसे उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के भीतर शूट कर सोशल मीडिया पर साझा किया.

    tej pratap yadav baba vishwanath mandir viral reel investigation
    Image Source: Social Media

    Varanasi News: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार मामला न तो सियासी बयानबाजी से जुड़ा है और न ही पारिवारिक विवाद से. बल्कि इस बार विवाद की जड़ बना है एक वायरल वीडियो, जिसे उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के भीतर शूट कर सोशल मीडिया पर साझा किया.

    रील से बवाल, मंदिर की गरिमा पर सवाल

    12 जून को वाराणसी पहुंचे तेज प्रताप यादव ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए और इस दौरान मंदिर परिसर में 52 सेकंड का एक वीडियो शूट किया. इस वीडियो में वह भावभक्ति में लीन होकर मंदिर परिसर में घूमते नजर आते हैं. रील को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया - “बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद हो, मां गंगा का निर्मल पवित्र घाट हो, पूरी दुनिया को मैं भूल जाऊं और बनारस में मेरा भोला मुझे याद हो. हर हर महादेव बोलना ही होगा.”

    हालांकि, यह रील वायरल होते ही हड़कंप मच गया. वजह थी मंदिर की आचार संहिता का उल्लंघन. काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह और आसपास के क्षेत्रों में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर सख्त प्रतिबंध है. ऐसे में सवाल उठने लगे कि तेज प्रताप को यह अनुमति कैसे मिली?

    मंदिर प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

    तेज प्रताप की रील को लेकर मंदिर प्रशासन ने गंभीर रुख अपनाते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या नियमों को तोड़कर वीडियो शूट किया गया और अगर हां, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी है? प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मंदिर की मर्यादा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता.

    धार्मिक स्थलों पर सोशल मीडिया की सेंध?

    इस घटना ने एक बार फिर यह बहस छेड़ दी है कि धार्मिक स्थलों पर सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाना कहां तक उचित है. भक्तिभाव दिखाने के नाम पर नियमों की अनदेखी, श्रद्धा और प्रचार के बीच की रेखा को धुंधला कर रही है.

    निजी जीवन भी बना चर्चा का केंद्र

    तेज प्रताप यादव पहले भी अपने विवादित बयानों और निजी जीवन को लेकर चर्चा में रहे हैं. हाल ही में उनके तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है, वहीं एक युवती अनुष्का यादव के साथ उनके कथित संबंधों की खबरें भी सामने आई थीं. ऐसे में उनकी रील से उपजा ताजा विवाद, उनके चारों तरफ चल रहे विवादों की फेहरिस्त में एक और नाम जोड़ता है.

    ये भी पढ़ें: युवती को मिला सोनम रघुवंशी की शादी का कार्ड, तुरंत राजा के भाई को मिलाया फोन, बताई वो बात जो पुलिस को भी नहीं पता