तत्काल टिकटों को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, अब लागू होगा OTP सिस्टम; जानें कैसे करेगा काम?

भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग में हो रहे दुरुपयोग को रोकने के लिए बड़ा और तकनीकी कदम उठाया है. अब रेलवे काउंटर से तत्काल टिकट लेते समय यात्री की पहचान मोबाइल ओटीपी से वेरीफाई की जाएगी.

Tatkal Ticket System is old new otp system will be implement soon
Image Source: Freepik

भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग में हो रहे दुरुपयोग को रोकने के लिए बड़ा और तकनीकी कदम उठाया है. अब रेलवे काउंटर से तत्काल टिकट लेते समय यात्री की पहचान मोबाइल ओटीपी से वेरीफाई की जाएगी. रेलवे का मानना है कि यह सिस्टम दलालों की गतिविधियों पर पूरी तरह नकेल कस देगा और असली यात्रियों को ही टिकट मिलने का रास्ता साफ होगा. पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इस व्यवस्था को देशभर में लागू करने की तैयारी अंतिम चरण में है.


रेल मंत्रालय के मुताबिक, 17 नवंबर 2025 से शुरू किया गया पायलट प्रोजेक्ट बेहद कारगर साबित हुआ है. यह सिस्टम फिलहाल 52 ट्रेनों में लागू किया गया था और परिणाम इतने सकारात्मक मिले कि रेलवे ने इसे पूरे नेटवर्क में अपनाने का फैसला किया है. जल्द ही सभी ट्रेनों के लिए इसकी आधिकारिक तारीख का ऐलान किया जाएगा.

कैसे होगी काउंटर पर तत्काल टिकट की बुकिंग?

नए सिस्टम में यात्री को रिजर्वेशन फॉर्म भरते समय अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. जैसे ही यात्री तत्काल टिकट का अनुरोध करेगा, उसी समय उसके फोन पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. यह ओटीपी काउंटर पर मौजूद कर्मचारी को बताना जरूरी होगा. ओटीपी की पुष्टि होने के बाद ही टिकट कन्फर्म किया जाएगा. यानी टिकट तभी बनेगा जब वास्तविक यात्री स्वयं मौजूद होगा.

दलालों का खेल खत्म, असली यात्रियों को मिलेगी राहत

रेलवे का यह कदम दलालों की फर्जी पहचान और प्रॉक्सी बुकिंग को रोकने में बेहद प्रभावी माना जा रहा है. क्योंकि टिकट बनाने के लिए यात्री के असली मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी अनिवार्य होगा, ऐसे में कोई भी एजेंट या बिचौलिया बिना यात्री की मौजूदगी टिकट जारी नहीं कर पाएगा. इसके साथ ही तत्काल कोटे की वे टिकटें, जिन्हें अक्सर दलाल झटक लेते थे, अब जरूरतमंद यात्रियों तक आसानी से पहुंच सकेंगी.

यात्रियों के लिए होगा ज्यादा भरोसेमंद सिस्टम

रेलवे ने इस बदलाव को यात्रियों के हित में एक महत्वपूर्ण सुधार बताया है. ऑनलाइन बुकिंग के लिए जुलाई से आधार लिंक अनिवार्य किया जा चुका है, और अब ओटीपी आधारित काउंटर बुकिंग से तत्काल टिकट प्रणाली और भी पारदर्शी और सुरक्षित हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: आ गई सरकारी कैब सर्विस Bharat Taxi... इन शहरों में ट्रायल शुरू; बढ़ेंगी ओला-उबर की मुश्किलें!