ब्रेकअप के बाद इमोशनल हुए वीर पहाड़िया, यूजर्स बोले- भाई को लेट समझ आया

    बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं. एक समय पर इंडस्ट्री की पसंदीदा जोड़ियों में गिने जाने वाले इस कपल को लेकर अब ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही हैं.

    Tara Sutaria and Veer Pahariya Emotional Post Got Viral after breakup
    Image Source: Social Media

    बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं. एक समय पर इंडस्ट्री की पसंदीदा जोड़ियों में गिने जाने वाले इस कपल को लेकर अब ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी खुलकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर दिख रहे संकेत फैंस को भावुक कर रहे हैं.

    हाल ही में बुधवार रात वीर पहाड़िया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया पोस्ट शेयर किया. इसमें उनके लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें थीं, लेकिन लोगों का ध्यान खींचा उसके कैप्शन ने“वक्त बुरा हो या अच्छा, एक न एक दिन बदलता जरूर है…”. इस लाइन को पढ़ते ही फैंस के बीच हलचल मच गई और कई लोगों ने इसे ब्रेकअप के दर्द से जोड़कर देखा.

    फिर से देखना चाहते हैं एक साथ 

    कमेंट सेक्शन में भावनाओं की बाढ़ आ गई. किसी ने लिखा कि वह तारा और वीर को फिर से साथ देखना चाहता है, तो किसी ने कहा कि दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी लगती थी. कुछ फैंस ने वीर को सलाह भी दी कि अपनी भावनाएं खुलकर जाहिर करने से इंसान खुद को कमजोर कर लेता है. दरअसल, इसी महीने की शुरुआत से दोनों के अलग होने की चर्चाएं शुरू हो गई थीं.

    बिना एलान के बढ़ती गई दूरी

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तारा और वीर ने बिना किसी शोर-शराबे के अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. न कोई आधिकारिक बयान आया और न ही कोई सार्वजनिक ड्रामा हुआ, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ घटनाएं इन अफवाहों को और हवा देती नजर आईं. कुछ हफ्ते पहले एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट में तारा स्टेज पर नजर आई थीं. वहां एपी ढिल्लों ने उन्हें गले लगाया और किस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बताया गया कि उसी कॉन्सर्ट में वीर भी मौजूद थे और उनका रिएक्शन देखकर लोगों ने कयास लगाए कि उन्हें यह सब पसंद नहीं आया.

    तारा की सफाई और फिर तेज हुईं चर्चाएं

    इसके बाद तारा ने इंस्टाग्राम पर सफाई देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ वीडियो एडिटेड हैं और झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं. उन्होंने लिखा कि सच्चाई और प्यार हमेशा जीतता है. इस पोस्ट पर वीर ने भी उनका समर्थन करते हुए कमेंट किया था. लेकिन इसके बावजूद, ब्रेकअप की चर्चाएं थमी नहीं, बल्कि और तेज हो गईं. हाल ही में वीर को एयरपोर्ट पर अकेले देखा गया. वह छुट्टियों से लौट रहे थे और उनके साथ सिर्फ उनके भाई शिखर पहाड़िया और जाह्नवी कपूर मौजूद थीं. तारा की गैरमौजूदगी ने फैंस के शक को और मजबूत कर दिया.

    वर्क फ्रंट पर बिजी दोनों सितारे

    फिलहाल, तारा और वीर दोनों ही अपने-अपने करियर में व्यस्त हैं. तारा अपनी आने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक’ की तैयारी में जुटी हैं, जबकि वीर ‘स्काई फोर्स’ के बाद अपने अगले प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं. दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि या खंडन नहीं किया है.

    फैंस को अब भी उम्मीद

    हालांकि ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को निराश किया है, लेकिन कई लोग अब भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि शायद यह दूरी अस्थायी हो और तारा–वीर फिर से साथ नजर आएं. फिलहाल सच्चाई क्या है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

    यह भी पढ़ें: बिग-बॉस के घर से कैसे अलग होगा 'द 50' का सेट? जल्द आ रहा नया रियलिटी शो