तारक मेहता के अय्यर CID में भी कर चुके काम, सिक्योरिटी गार्ड का किया था रोल; VIDEO वायरल

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक पॉपुलर शो है, जिसके सभी कैरेक्टर्स काफी चर्चा में रहे हैं. इस शो में तनुज महाशब्दे ने मिस्टर अय्यर के किरदार में अहम भूमिका निभाई है. वह शो में मुनमुन दत्ता (बबीता जी) के पति के रूप में नजर आते हैं. तनुज की मुनमुन दत्ता के साथ केमिस्ट्री को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है.

    तारक मेहता के अय्यर CID में भी कर चुके काम, सिक्योरिटी गार्ड का किया था रोल; VIDEO वायरल
    Image Source: Internet

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक पॉपुलर शो है, जिसके सभी कैरेक्टर्स काफी चर्चा में रहे हैं. इस शो में तनुज महाशब्दे ने मिस्टर अय्यर के किरदार में अहम भूमिका निभाई है. वह शो में मुनमुन दत्ता (बबीता जी) के पति के रूप में नजर आते हैं. तनुज की मुनमुन दत्ता के साथ केमिस्ट्री को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. इसके बावजूद क्या आप जानते हैं कि तनुज महाशब्दे ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के अलावा एक और पॉपुलर शो 'सीआईडी' में भी काम किया है?

    तनुज महाशब्दे का सीआईडी में सिक्योरिटी गार्ड का रोल

    तनुज महाशब्दे ने क्राइम शो ‘सीआईडी’ में भी काम किया था, और इस समय सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. तनुज ने इस शो में सिक्योरिटी गार्ड का रोल निभाया था. उनका यह रोल छोटा था, लेकिन फनी था. वायरल वीडियो में दिखाया गया कि सीआईडी की टीम एक केस की तहकीकात कर रही होती है, और इसी दौरान वे तनुज के पास जाते हैं, जो सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस में नजर आते हैं. उन्होंने अपने इस किरदार को परफेक्ट तरीके से निभाया था और सीआईडी की टीम को केस सॉल्व करने में मदद की थी.

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर परिवार जैसा माहौल

    तनुज महाशब्दे पिछले 17 सालों से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के साथ जुड़े हुए हैं. इस शो के बारे में बात करते हुए तनुज ने कहा था कि अब तारक मेहता की टीम एक परिवार की तरह बन गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में तनुज ने कहा, "शो सालों से चल रहा है और यह केवल व्यूअर्स के प्यार की वजह से है. हम सेट पर रील फैमिली के साथ फेस्टिवल सेलिब्रेट करते हैं. हम अपना ज्यादातर समय सेट पर बिताते हैं. हम 12 से 14 घंटे शो के लिए देते हैं. जब सेट पर आते हैं तो लगता है कि घर पर और जब घर पर जाते हैं तो लगता है कि काम पर आ गए हैं."