टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इन दिनों मैदान से दूर हैं, लेकिन उन्होंने हाल ही में फैंस को राहत देने वाली एक खबर साझा की है. भारत के स्टार बल्लेबाज़ ने जर्मनी के म्युनिख शहर में स्पोर्ट्स हर्निया की सफल सर्जरी करवाई है और अब वे रिकवरी मोड में हैं.
सोशल मीडिया पर खुद दी जानकारी
34 वर्षीय सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा. लाइफ अपडेट: पेट के निचले दाएं हिस्से में खेल हर्निया की सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई है. अब मैं रिकवरी की राह पर हूं. फैंस और साथी खिलाड़ियों की शुभकामनाओं से उनका पोस्ट भर गया, और सभी उनकी जल्द वापसी की उम्मीद जता रहे हैं.
क्या होता है स्पोर्ट्स हर्निया?
स्पोर्ट्स हर्निया पेट या कमर के निचले हिस्से में नरम ऊतकों (जैसे मांसपेशियां, कंडराएं या स्नायुबंधन) में होने वाली सूक्ष्म चोट होती है. यह चोट अक्सर उन खिलाड़ियों में होती है जो लगातार तेज़ गति या अचानक मोड़ जैसी गतिविधियों में शामिल रहते हैं.
बीसीसीआई सेंटर में शुरू होगा रिहैब
सर्जरी के बाद सूर्यकुमार यादव अब भारत लौट चुके हैं और जल्द ही बेंगलुरु स्थित BCCI के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे. मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रखेगी और जैसे ही उन्हें फिटनेस क्लीयरेंस मिलेगा, वे टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं.
अगस्त में संभावित वापसी
भारत का अगला बड़ा अंतरराष्ट्रीय दौरा अगस्त 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ है, जहां टीम को तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेलने हैं. उम्मीद की जा रही है कि सूर्यकुमार इस सीरीज़ से एक बार फिर राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकते हैं. गौरतलब है कि उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से वनडे क्रिकेट नहीं खेला है.
तीन साल में तीसरी सर्जरी
सूर्यकुमार के करियर की बात करें तो यह उनकी तीसरी सर्जरी है. 2023 में टखने का ऑपरेशन, 2024 में पहली स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी और अब 2025 में दूसरी हर्निया सर्जरी, इसके बावजूद, उन्होंने हर बार शानदार कमबैक किया है.
IPL 2025 में दिखाया दम
हाल ही में समाप्त हुए IPL 2025 सीजन में सूर्यकुमार यादव ने 717 रन बनाकर 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब अपने नाम किया. उन्होंने मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ तक पहुंचाया, हालांकि टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ दूसरे क्वालिफायर में हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा, उन्होंने मुंबई टी-20 लीग में ट्रायंफ नाइट्स मुंबई नॉर्थईस्ट की कप्तानी भी संभाली थी.
यह भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारी बन महीने के कितने पैसे कमाएंगे रिंकू सिंह?