कॉमेडियन सुनील पाल को क्या हुआ? किस-किस को प्यार करूं के प्रीमियर पर देख चौंक गए फैंस; वायरल VIRAL

    Sunil Pal Weight Loss: मुंबई में हाल ही में कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का भव्य प्रीमियर आयोजित किया गया. इस खास मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे कपिल का हौसला बढ़ाने पहुंचे.

    Sunil Pal In Kis Kis ko pyaar karoon premier weight loss fans shocked video viral
    Image Source: Social Media

    Sunil Pal Weight Loss: मुंबई में हाल ही में कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का भव्य प्रीमियर आयोजित किया गया. इस खास मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे कपिल का हौसला बढ़ाने पहुंचे. आमिर खान, टाइगर श्रॉफ, मनोज बाजपेयी, सुनील शेट्टी, जॉनी लीवर जैसे नामी सेलेब्स की मौजूदगी ने इवेंट को और खास बना दिया. लेकिन इस चमक-दमक के बीच जिस शख्स ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वह थे कॉमेडियन सुनील पाल.


    प्रीमियर में जैसे ही सुनील पाल नजर आए, वहां मौजूद लोग और सोशल मीडिया यूजर्स दोनों ही हैरान रह गए. वजह थी उनका बदला हुआ लुक. सुनील पहले की तुलना में काफी दुबले दिखाई दिए. उन्होंने ब्लू शर्ट, ब्लैक पैंट, ब्लैक कैप और स्लिपर्स पहने हुए थे. उनका अचानक इतना वजन कम होना फैंस को चिंता में डाल गया और लोग उनकी सेहत को लेकर सवाल करने लगे.

    सोशल मीडिया पर फैंस की चिंता

    सुनील पाल की तस्वीरें और वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कई यूजर्स ने उनकी हालत पर चिंता जताई. किसी ने लिखा, “ये तो किसी हेल्थ प्रॉब्लम का मामला लग रहा है.” वहीं एक अन्य ने कहा, “पता नहीं क्या हुआ है, इतनी हालत कैसे हो गई.” कुछ लोगों ने तो साफ शब्दों में लिखा कि उन्हें सुनील को इस रूप में देखकर बेहद बुरा लगा.

    लाइमलाइट से दूर रहते हैं सुनील पाल

    गौरतलब है कि सुनील पाल पिछले काफी समय से फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं और बड़े इवेंट्स में भी कम ही नजर आते हैं. हालांकि, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और सामाजिक मुद्दों से लेकर इंडस्ट्री से जुड़े विषयों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं. उनकी अचानक बदली हुई शारीरिक स्थिति ने फैंस को इसलिए भी चौंका दिया क्योंकि वे उन्हें लंबे समय बाद किसी सार्वजनिक मंच पर देख रहे थे.

    ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की झलक

    अगर फिल्म की बात करें तो ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है. फिल्म में कपिल शर्मा के साथ आयशा खान, पारुल गुलाटी, त्रिधा चौधरी, वरिना हुसैन और मंजोत सिंह अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. प्रीमियर के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है.

    यह भी पढ़ें: कैसे हुई T-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार की हत्या? 28 साल बाद हुआ खुलासा