बारिश का तूफानी आगाज, मैदानी इलाके से पहाड़ तक बदल रहा मौसम का मिजाज; 16 राज्यों में बादलों का डेरा

    दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले तीन दिनों तक मौसम खासा ड्रामेटिक रहने वाला है. तेज़ हवाएं, गरज-चमक, धूलभरी आंधी और रुक-रुक कर बारिश — ये सभी मौसम के रंग दिल्लीवालों को देखने को मिलेंगे.

    Stormy rains clouds camp in 16 states
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

    नई दिल्लीः देश के कई राज्यों में इस समय मौसम ने करवट ली है और आसमान से राहत की बूंदें गिर रही हैं. जहां मई के प्री-मॉनसून सीज़न की शुरुआत धीमी रही, वहीं इसका अंत रिकॉर्डतोड़ बारिश के साथ हुआ. मई महीने में औसतन 126.7 मिमी बारिश दर्ज की गई. और अब जून की शुरुआत भी बरसात के साथ धमाकेदार अंदाज़ में हो रही है.

    दिल्ली-एनसीआर में मौसम बना रहेगा रोमांचक

    दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले तीन दिनों तक मौसम खासा ड्रामेटिक रहने वाला है. तेज़ हवाएं, गरज-चमक, धूलभरी आंधी और रुक-रुक कर बारिश — ये सभी मौसम के रंग दिल्लीवालों को देखने को मिलेंगे. 4 जून तक यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है, खासतौर पर शाम और रात के समय.

    उत्तर भारत की बात करें तो…

    पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आज से गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला तेज़ हो सकता है. वहीं मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और कर्नाटक के आंतरिक हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान है. गुजरात के पूर्वी हिस्से, दक्षिण छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश के तटीय भाग और तेलंगाना में भी गरज के साथ बूंदाबांदी हो सकती है.

    पूर्वोत्तर भारत में हो सकती है झमाझम बारिश

    पूर्वोत्तर राज्यों में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का अलर्ट है. मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए इन इलाकों में सतर्क रहने को कहा है. भारी बारिश के साथ जलभराव और भूस्खलन जैसी स्थिति बन सकती है.

    पहाड़ी राज्यों में भी बारिश का असर दिखने लगा

    अब नज़र डालते हैं पहाड़ों पर — जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. खासकर हिमाचल प्रदेश में 5 जून तक यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं उत्तराखंड के 9 ज़िलों में भारी बारिश की चेतावनी है.

    ये भी पढ़ेंः 'मेरे बच्चों ने PM मोदी को दादा जी समझा', अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पत्नी ने प्रधानमंत्री की तारीफ में क्या कहा?